राजस्थान न्यूज़: एक महिला द्वारा दवा देकर संतान सुख दिलाने का दावा करने का मामला सामने आया है।
अलवर के अरावली विहार थाना क्षेत्र के नयाबास इलाके में इस ठग महिला ने पीड़िता से सोने के गहने और पैसे ठग लिए थे। एक साल बाद ठग महिला जब फिर से उसी घर पहुंची, तो स्थानीय लोगों ने उसे पकड़कर पीटा। इस घटना का वीडियो अब वायरल हो रहा है।
राजस्थान न्यूज़: दवा देकर संतान का झांसा
पीड़ित महिला ने बताया कि दिसंबर 2023 में एक महिला उनके घर आई और संतान सुख दिलाने का दावा किया। महिला ने भरोसा दिलाया कि उसकी दवा से बच्चा होना तय है। शुरुआत में उसने एक हजार रुपये दवा के नाम पर लिए और बाद में गारंटी के नाम पर 18,000 रुपये और ऐंठ लिए।
इसके बाद वह दवा लाने का कहकर चली गई। कुछ दिनों बाद परिवार को यह भी पता चला कि उनके कानों के टॉप्स गायब हैं। ठग महिला को ढूंढने की बहुत कोशिश की गई, लेकिन वह नहीं मिली।
राजस्थान न्यूज़: 1.50 लाख ग्रामीण परिवारों को मिलेगा भूमि का अधिकार, पीएम मोदी करेंगे वर्चुअल संबोधन
एक साल बाद जब ठग महिला फिर से उनके घर पहुंची, तो पीड़ित महिला और उनके पड़ोसियों ने उसे पकड़ लिया। गुस्साई भीड़ ने ठग महिला को लात-घूंसों से जमकर पीटा।
पुलिस ने ठग महिला को हिरासत में लिया
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ठग महिला को थाने ले गई। थाना के एएसआई ने बताया कि पकड़ी गई महिला की पहचान गुड्डी निवासी महवा दौसा के रूप में हुई है। पूछताछ में उसने स्वीकार किया है कि उसने पीड़िता के गहने और पैसे लेकर ठगी की थी।
राजस्थान न्यूज़: मेड़ता में ज्वेलरी शॉप पर धावा, चोरों ने 2 मिनट में 19 लाख की चोरी को दिया अंजाम