राजस्थान न्यूज़: राजसमंद में 8 दिसंबर को देसूरी की नाल में हुए भीषण सड़क हादसे में तीन विद्यार्थियों की मौत हो गई। आज (रविवार) सुबह डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने वहां पहुंचकर सड़क का जायजा लिया।
राजस्थान न्यूज़: शिक्षा मंत्री मदन दिलावर बोले- सामाजिक सुरक्षा पेंशन बढ़ाकर 1500 रुपए करेंगे
सड़क की खराब हालत को देखकर डिप्टी सीएम अधिकारियों को फटकार लगाई।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि- जब भी कोई मंत्री सड़क का निरीक्षण करने आता है। तो आप लोग पेचवर्क करके सड़क की कमियों को छुपा देते हो, इससे अच्छा तो पेंट ही कर दो।
राजस्थान न्यूज़: जयपुर में दोस्तों ने राकेश गुर्जर को जिंदा जलाया, SMS अस्पताल में मौत
डिप्टी सीएम ने कहा कि अगर काम ही करना है। तो बेहतरीन करो, ये पेंचवर्क करके कोई फायदा नहीं। अगली बार ऐसा नहीं होना चाहिए, बेकार में पैसे बर्बाद मत करो।
दीया कुमारी ने बताया कि यह नेशनल हाईवे है, जिसे राजस्थान स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (RSRDC) जल्द ही हैंड ओवर करने वाली है। इस प्रक्रिया में थोड़ा समय लग सकता है। उन्होंने कहा कि सड़क के सुधार कार्य के लिए अधिकारियों को एक महीने का समय दिया गया है और इस पर लगातार निगरानी रखी जाएगी। उनके अनुसार, यह रूट उनकी प्राथमिकता में है, और यह चाहे राज्य सरकार द्वारा बने या केंद्र सरकार द्वारा।
उन्होंने यह भी कहा कि वॉल निर्माण और बैरिकेड्स लगाने का काम जल्द ही पूरा किया जाएगा। इसके साथ ही, ओवरलोडिंग पर प्रशासन विशेष ध्यान देगा। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन के साथ पीडब्ल्यूडी और आरएसआरडीसी के जयपुर के अधिकारियों को मौके पर बुलाया गया था।
Spotnow job news: राजस्थान में 64,665 पदों पर 11 विभागों में वैकेंसी: 10वीं पास के लिए अवसर