राजस्थान न्यूज़: राजस्थान सरकार ने दुर्लभ बीमारियों से जूझ रहे बच्चों के लिए एक बड़ी पहल की है।
मुख्यमंत्री आयुष्मान बाल संबल योजना के तहत जन्म से 18 साल तक के बच्चों को 50 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज उपलब्ध कराया जाएगा।
राजस्थान न्यूज़: जयपुर में कोचिंग संस्थान की बस के ब्रेक फेल; शिक्षक की मौत
इसके साथ ही पीड़ित बच्चों को हर महीने 5,000 रुपए की आर्थिक सहायता भी दी जाएगी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों के सीएमएचओ को ऐसे बच्चों की पहचान कर ऑनलाइन आवेदन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
राष्ट्रीय नीति 2021 में सूचीबद्ध बीमारियों को दुर्लभ बीमारियों की श्रेणी में रखा जाएगा। योजना का उद्देश्य प्रदेश के बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं और आर्थिक सहायता प्रदान करना है। इस योजना की निगरानी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा की जाएगी। विशेष मामलों में नियमों में छूट देने का अधिकार विभाग को दिया गया है।
राजस्थान न्यूज़: मीरा बाई पर बयान को लेकर माफी मांगने को मजबूर हुए केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल
योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया
• आवेदनकर्ता जनाधार पोर्टल पर जानकारी और दस्तावेज अपलोड करें।
• सत्यापन के बाद आवेदन संबंधित चिकित्सा संस्थान को भेजा जाएगा।
• मेडिकल परीक्षण के आधार पर प्रमाणपत्र जारी होगा।
• वार्षिक सत्यापन ई-मित्र केंद्र या जिला कार्यालय से अनिवार्य है।
• सत्यापन न होने पर राशि रोक दी जाएगी, सत्यापन के बाद एरियर सहित मिलेगी।
• सहायता राशि डीबीटी के माध्यम से पालनकर्ता के बैंक खाते में जमा होगी।
डेगाना न्यूज़: अखिल राजस्थान आशा सहयोगिनी संगठन में संतोष पारीक बनीं प्रदेश महासचिव
पात्रता और अन्य शर्तें
• योजना का लाभ 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को मिलेगा।
• आवेदक राजस्थान का मूल निवासी हो और पिछले 3 वर्षों से प्रदेश में निवासरत हो।
• बीमारी का प्रमाणन एम्स जोधपुर या जयपुर के जेके लोन अस्पताल से होगा।
• सहायता केवल इलाज के लिए दी जाएगी, बच्चे के ठीक होने या मृत्यु पर बंद हो जाएगी।
राजस्थान न्यूज़: 1.50 लाख ग्रामीण परिवारों को मिलेगा भूमि का अधिकार, पीएम मोदी करेंगे वर्चुअल संबोधन