राजस्थान न्यूज़: विदेशी युवक का न्यूड वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी।
आरोपियों ने पीड़ित से 8.30 लाख रुपए ($10,000) बैंक अकाउंट में डलवा लिए। धमकियों से परेशान होकर पीड़ित ने पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया।
ऑस्ट्रेलिया के युवक ने अलवर के गोविंदगढ़ थाने में पुलिस को मुकदमा दर्ज करवाते हुए आप बीती बताई।
जानकारी के अनुसार- युवक के फेसबुक पर एक फेक आईडी से फ्रेंड रिक्वेस्ट आई, जिसमें मीनाक्षी नाम लिखा था। रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करने के बाद दोनों में दोस्ती हो गई। बातचीत के दौरान महिला ने युवक को अपनी कुछ अश्लील तस्वीरें भेजीं और उसे भी ऐसी तस्वीरें भेजने के लिए कहा।
जब युवक ने ऐसा करने से मना कर दिया, तो महिला ने वीडियो कॉल किया। थोड़ी देर बात करने के बाद अपने कपड़े उतारने लगी। उसने युवक से भी अपने कपड़े उतारने को कहा। इसी दौरान युवक का न्यूड वीडियो रिकॉर्ड कर लिया।
राजस्थान न्यूज़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जयपुर में 45,000 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन
पुलिस को बोला- मैं सुसाइड कर रहा हूं
इसके बाद महिला उसे ब्लैकमेल करने लगी। और विभिन्न अकाउंट्स में 10 हजार डॉलर ट्रांसफर करवा लिए। जब फिर से युवक से पैसों की मांग की, तो राजस्थान पुलिस से संपर्क किया और मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई।
ऑस्ट्रेलियाई युवक ने अलवर पुलिस को कॉल कर बताया कि मुझे ब्लैकमेल कर रहे हैं, मैं लाखों रुपए ट्रांसफर कर चुका हूं। अब मेरे पास कुछ नहीं बचा। मैं सुसाइड कर रहा हूं, मुझे बचा लीजिए।
लोकेशन ट्रेस कर आरोपियों की गिरफ़्तारी
ऑस्ट्रेलियाई युवक द्वारा दिए गए नंबरों की लोकेशन ट्रेस करने के बाद पुलिस ने फाहरी गांव में फकरुद्दीन के मकान पर छापा मारा। जब पुलिस वहां पहुंची, तो दो युवक भाग गए। मकान में दो महिलाएं मौजूद थी। वे भी मोबाइल फोन को गेट के पास फेंककर भाग गईं। पुलिस ने आरोपियों का पीछा कर गिरफ्तार किया।
राजस्थान न्यूज़: 13 महीने के बच्चे का किडनैपर निकला उसका मामा, 9 घंटे में किया गिरफ्तार
जांच में यह खुलासा हुआ कि साइबर ठग अपनी पत्नी से फोन करवा कर विदेशी नागरिकों से ठगी करता था। यदि पैसे नहीं मिलते थे, तो वह उन्हें पुलिस में शिकायत करने और सोशल मीडिया पर वीडियो डालने की धमकी देता था।
इस मामले में पुलिस ने 2 महिला सहित 4 आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने तीन मोबाइल फोन जब्त किए हैं।
राजस्थान न्यूज़: इंग्लिश मीडियम छात्रों को मिला हिंदी पेपर, अर्द्धवार्षिक परीक्षा में बड़ी लापरवाही