राजस्थान न्यूज़: कानून मंत्री और बीकानेर सांसद अर्जुनराम मेघवाल ने मीरा बाई के संबंध में दिए गए विवादित बयान पर माफी मांगते हुए स्पष्ट किया कि उनका उद्देश्य कभी भी भक्त शिरोमणि मीरा का अपमान करने का नहीं था।
राजस्थान न्यूज़: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का निधन
क्या था पूरा मामला?
23 दिसंबर को सीकर के पिपराली में आयोजित श्रीश्याम गौशाला स्थापना दिवस समारोह में अर्जुनराम मेघवाल ने मीरा बाई के जीवन से जुड़े कुछ ऐतिहासिक पहलुओं पर टिप्पणी की।
उन्होंने कहा था कि मीरा को उसका देवर तंग करता था। इतिहास में लिखा है उसके पति ने तंग किया। इतिहास में कुछ बातें गलत लिखी गई हैं और उनका संशोधन किया जाना चाहिए।
माफी मांगते हुए क्या कहा मेघवाल ने?
गुरुवार शाम को अर्जुनराम मेघवाल ने वीडियो संदेश जारी कर माफी मांगी। उन्होंने कहा कि भक्त शिरोमणि मां मीरा भारतीय भक्ति परंपरा का अनमोल हिस्सा हैं। उनके प्रति मेरी गहरी श्रद्धा है। मैं बचपन से उनके भजनों से प्रेरित रहा हूं। अगर मेरे बयान से किसी की भावनाएं आहत हुई हैं, तो मैं दिल से माफी मांगता हूं।
राजस्थान न्यूज़: रील के चक्कर में बच्चे की जान जोखिम में, वीडियो वायरल
मंत्री के बयान का राजपूत समाज ने किया विरोध
उनके इस बयान के बाद राजपूत समाज ने तीखा विरोध जताया। पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने मेघवाल के बयान को महापाप करार दिया। उन्होंने कहा कि ऐसी भाषा न केवल मीरा बाई का बल्कि पूरे सनातन धर्म की परंपराओं का अपमान है।
युवा शक्ति संयोजन के शक्ति सिंह बांदीकुई ने बयान जारी कर कहा कि यह न केवल राजपूत समाज बल्कि पूरे सनातनी समाज की भावनाओं को आहत करता है। बांदीकुई ने मंत्री से मीराबाई के मंदिर में जाकर माफी मांगने और नाक रगड़ने की मांग की।
राजस्थान न्यूज़: ठगी का शिकार हुई महिला ने ठग को पकड़कर जमकर पीटा, वीडियो वायरल