राजस्थान न्यूज़: राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के एक छोटे से गांव से इंटरनेशनल ड्रग्स कारोबार का संचालन हो रहा है। इस पूरे नेटवर्क का मास्टरमाइंड शोएब लाला है।
हाल ही में एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) की कार्रवाई में 40 करोड़ की एमडी ड्रग्स और हथियार जब्त होने से यह नेटवर्क उजागर हुआ।
राजस्थान न्यूज़: मीनाक्षी नाम से फर्जी ID बनाकर, विदेशी युवक से 8.30 लाख ठगे
भोपाल से जुड़े राजस्थान के तार
मध्यप्रदेश के भोपाल में 6 अक्टूबर को NCB और गुजरात ATS ने एक एमडी ड्रग्स बनाने वाली फैक्ट्री पकड़ी। इस फैक्ट्री से जुड़े दो आरोपी महाराष्ट्र के सान्याल बाने और अमित चतुर्वेदी को गिरफ्तार किया गया। इनसे पूछताछ में खुलासा हुआ कि ड्रग्स बनाने और सप्लाई का आइडिया राजस्थान के शोएब लाला का था।
भोपाल से मिली जानकारी के आधार पर AGTF ने प्रतापगढ़ के अरनोद क्षेत्र के देवल्दी गांव में 16 दिसंबर को एक फार्म हाउस पर छापा मारा। वहां से 40 करोड़ रुपए की एमडी ड्रग्स, ड्रग बनाने के उपकरण और अवैध हथियार बरामद हुए।
1500 की अफीम के 1.5 लाख
तस्करों ने बड़े मुनाफे के लिए एमडी ड्रग्स और ब्राउन शुगर की ओर रुख कर लिया है। अफीम किसानों को 1500 रुपए प्रति किलो की जगह तस्करों द्वारा 1.5 लाख रुपए तक का लालच दिया जा रहा है। तस्करों ने अपनी गतिविधियों को छिपाने और तेजी से ड्रग्स पहुंचाने के लिए लग्जरी कारों का इस्तेमाल शुरू कर दिया है। प्रतापगढ़ से मारवाड़ (पाली, जोधपुर, जैसलमेर) तक यह ड्रग्स नेटवर्क फैला हुआ है।
इस नेटवर्क का दायरा सिर्फ देश तक सीमित नहीं है। जानकारी के अनुसार राजस्थान से ड्रग्स की सप्लाई अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी की जा रही है। शोएब लाला ने यह पूरा नेटवर्क देवल्दी गांव से ऑपरेट किया। जहां उसका पूरा गिरोह सक्रिय था। पुलिस मामले की जांच में लगी है।
राजस्थान न्यूज़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जयपुर में 45,000 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन