Wednesday, December 18, 2024
Homeदेशराजस्थान न्यूज़: रियल एस्टेट कारोबारी के बेटे की शादी में बॉलीवुड सितारों...

राजस्थान न्यूज़: रियल एस्टेट कारोबारी के बेटे की शादी में बॉलीवुड सितारों का जलवा, नोरा फतेही ने स्टेज पर मचाई धूम!

राजस्थान न्यूज़: एक भव्य डेस्टिनेशन वेडिंग की धूम मची हुई है। जिसमें बॉलीवुड की कई प्रमुख हस्तियां शामिल हैं। जैसलमेर के सूर्यगढ़ होटल में इस शानदार समारोह में 800 से भी अधिक मेहमान मौजूद हैं।

रियल एस्टेट उद्योग से जुड़े एक बड़े कारोबारी के बेटे की शादी के इस कार्यक्रम में न केवल मशहूर सेलिब्रिटीज ने शिरकत की, बल्कि नोरा फतेही ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस से सभी का दिल जीत लिया।

राजस्थान न्यूज़: सोनू निगम बोले- CM को आर्टिस्ट की कदर नहीं, मां सरस्वती का अपमान किया

सोमवार रात को आयोजित संगीत कार्यक्रम में नोरा फतेही ने अपने हिट गानों पर शानदार डांस परफॉर्मेंस से सबको नचने पर मजबूर कर दिया। ‘दिलबर‘ जैसे सुपरहिट गानों पर जब नोरा ने डांस किया, तो पूरा माहौल झूम उठा।

साथ ही कॉमेडियन और मिमिक आर्टिस्ट सुनील ग्रोवर ने अपने मशहूर किरदार ‘डॉक्टर मशहूर गुलाटी’ से सबको एंटरटेन किया। इस कार्यक्रम में विशाल-शेखर की जोड़ी और विशाल मिश्रा ने भी बॉलीवुड हिट गानों पर धमाल मचाया, जिसमें ‘उह लाला-उह लाला’ ने भी खूब धूम मचाई।

राजस्थान न्यूज़: कार्यकर्ता ने महिला नेता का बनाया अश्लील वीडियो

यह भव्य समारोह जैसलमेर के होटल सूर्यगढ़ में हो रहा है। जहां बॉलीवुड सितारे और मेहमानों ने संगीत और डांस का जमकर आनंद लिया। शादी के आयोजन में 350 से ज्यादा लग्जरी गाड़ियां बुक की गई हैं।

जिनमें मर्सडीज और BMW जैसी प्रीमियम गाड़ियां शामिल हैं। इस शानदार समारोह में 800 मेहमान हिस्सा ले रहे हैं, और 9 से 11 दिसंबर तक कई शानदार कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मंगलवार 10 दिसंबर को शादी के मुख्य आयोजन की रस्में अदा की जाएंगी।

राजस्थान न्यूज़: बहू की बनाई चाय पीने से 3 की मौत, पड़ोसी सहित 3 की हालत गंभी

News Desk
News Desk
Spot Now News desk, navigates India's diverse territory through insightful news coverage and thought-provoking articles, contributing to the nation's narrative with clarity and depth.
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!