राजस्थान न्यूज़: एक खतरनाक वीडियो सामने आया है। जिसमें एक व्यक्ति चार-पांच साल के मासूम बच्चे को कार के बोनट पर बैठाकर तेज रफ्तार में गाड़ी दौड़ाता नजर आ रहा है।
राजस्थान न्यूज़: ठगी का शिकार हुई महिला ने ठग को पकड़कर जमकर पीटा, वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए गाड़ी के नंबर से पहचान कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
सूत्रों के अनुसार- यह घटना झालावाड़ जिले के नेशनल हाईवे-52 पर कोटा रोड की है। वायरल वीडियो में बच्चे का चेहरा और गाड़ी का नंबर स्पष्ट दिखाई दिया, जिसके आधार पर पुलिस ने कार मालिक जीवन लाल निवासी संजय कॉलोनी (झालावाड़) को गिरफ्तार किया।
ऐसे मामलों में लोग चंद लाइक्स और व्यूज पाने के लिए बच्चों की जान जोखिम में डाल रहे हैं। यह घटनाएं न केवल गैर-जिम्मेदाराना हैं बल्कि गंभीर कानूनी अपराध भी हैं।