राजस्थान न्यूज़: डीग के पहाड़ी थाना इलाके से सोमवार शाम को एक 10वीं कक्षा की छात्रा का अपहरण कर लिया गया। छात्रा परीक्षा देकर स्कूल से बाहर निकली थी।
जब उसे ससुरालवालों ने बंदूक की नोक पर किडनैप कर लिया। घटना के बाद से पुलिस अपहृत छात्रा का पता लगाने में नाकाम रही है।
राजस्थान न्यूज़: बारिश का अलर्ट: घना कोहरा और ओले गिरने की संभावना
जानकारी के अनुसार- सोमवार 4.35 बजे के आसपास छात्रा अपनी अर्धवार्षिक परीक्षा देकर स्कूल से बाहर निकली। जैसे ही वह बाहर निकली एक बोलेरो कार में सवार आरोपियों ने उसे जबरन उठाया और कार में डालकर ले गए। जब कुछ लोग मदद के लिए आगे आए, तो आरोपियों ने हवा में फायरिंग भी की। इसके बाद छात्रा का कोई सुराग नहीं मिल सका है।
पुलिस के अनुसार छात्रा का अपहरण परिवारिक विवाद के चलते हुआ है। छात्रा की शादी आटा-साटा प्रथा के तहत गोपालगढ़ (भरतपुर) में हुई थी। शादी के समय यह तय हुआ था कि लड़की के ससुरालवाले उसके चाचा की शादी कराएंगे।
लेकिन जब यह वादा पूरा नहीं हुआ, तो दोनों पक्षों के बीच विवाद शुरू हो गया। इसके बाद छात्रा अपने पिता के घर रहने लगी थी, और वह पढ़ाई कर रही थी। ससुरालवालों ने इस विवाद के कारण उसे अपहरण कर लिया।
राजस्थान न्यूज़: हनुमान बेनीवाल बोले- भजनलाल राजस्थान के लिए अशुभ, भगवान ही बचाए अब तो
डीएसपी गिर्राज मीणा ने बताया कि अपहृत छात्रा की तलाश के लिए तीन विशेष टीमों का गठन किया गया है। टीमों ने आरोपियों के घर और उनके रिश्तेदारों के यहां दबिश दी, लेकिन कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा। पुलिस ने गोपालगढ़ में आरोपियों के घर समेत अन्य संभावित ठिकानों पर तलाशी ली, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिल पाई है।
बेटी की जान को खतरा
इस बीच लड़की के पिता ने आरोपियों पर अपनी बेटी की जान को खतरे में डालने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह अपनी बेटी को सुरक्षित देखना चाहते हैं। उन्होंने पुलिस से अपील की कि या तो वे उनकी बेटी को वापस लाएं या फिर आरोपियों को गिरफ्तार करें।
राजस्थान न्यूज़: कारोबारियों के यहां रेड में 12 करोड़ के गहने और करोड़ों की नकदी बरामद