राजस्थान न्यूज़: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उनके मंत्रियों के रवैये पर नाराजगी जताई है।
राजस्थान न्यूज़: कार्यकर्ता ने महिला नेता का बनाया अश्लील वीडियो
दरअसल सोमवार रात रामबाग होटल में आयोजित राइजिंग राजस्थान ग्लोबल समिट के दौरान हुए सोनू निगम के कॉन्सर्ट में मुख्यमंत्री और कई मंत्रियों ने शो के बीच में कार्यक्रम छोड़ दिया। इससे नाराज होकर सोनू निगम ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया और आर्टिस्ट की कद्र करने की अहमियत पर जोर दिया।
सोनू निगम ने वीडियो में कहा कि अभी मैं कंसर्ट से आ रहा हूं। जयपुर में राइजिंग राजस्थान जो बहुत अच्छा शो था। देश-विदेश से प्रतिनिधि राजस्थान की शान बढ़ाने के लिए वहां मौजूद थे। वहां मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी आए थे।
राजस्थान न्यूज़: बहू की बनाई चाय पीने से 3 की मौत, पड़ोसी सहित 3 की हालत गंभीर
CM को आर्टिस्ट की कदर नहीं
उन्होंने कहा कि मैंने शो के दौरान देखा कि मुख्यमंत्री और उनके साथ आए लोग वह सब उठ के चले गए। साथ ही वहां आए प्रतिनिधि भी जाने लगे इस पर मेरा सभी पॉलिटिशियन से निवेदन है कि अगर आप लोग ही आपके आर्टिस्ट की कदर नहीं करेंगे तो बाहर के लोग क्या करेंगे।
ऐसा तो मैंने कभी नहीं देखा कि अमेरिका में कोई शो हो और वहां का प्रेसिडेंट उठकर चल जाए। अगर जाएगा तो भी बोल कर जाएगा, इशारा देकर जाएगा।
मां सरस्वती का अपमान किया है
सोनू निगम ने कहा कि अगर आप लोगों को उठ कर जाना ही होता है तो वहां आया मत करो या शो शुरू होने से पहले ही चले जाया करो। किसी भी आर्टिस्ट की परफॉर्मेंस के बीच में उठ कर चले जाना यह नक़दरदानी है। यह मां सरस्वती का अपमान है।
जाना है तो परफॉर्मेंस के पहले चले जाया करो, वहां बैठ ना करो। मुझे पता है आप बिजी लोग है। शो में बैठकर आपको अपना टाइम वेस्ट नहीं करना चाहिए, इसलिए पहले ही चले जाया करो।
सोनू निगम ने बताया कि शो पूरा हो जाने के बाद मेरे पास कहीं लोगों के मैसेज आए जिनमें कहा गया कि आपको ऐसा शो नहीं करना चाहिए। जिनमें पॉलिटिशियन शामिल हो क्योंकि वहां आर्टिस्ट की कदर नहीं होती है।
9 से 11 दिसंबर तक चलेगा राइजिंग राजस्थान ग्लोबल समिट
राइजिंग राजस्थान ग्लोबल समिट के तहत आयोजित इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी, उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा और अन्य मंत्री भी मौजूद थे।
9 से 11 दिसंबर तक चल रहे इस समिट में देसी और विदेशी मेहमानों को राजस्थान की संस्कृति और विरासत से रूबरू करवाने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
राजस्थान न्यूज़: REET पेपर लीक मामले में सूरजाराम जाट, विमला विश्नोई और विपलेश कुमार को किया गिरफ्तार