राजस्थान न्यूज़: जयपुर के खोह नागोरियान थाना इलाके की गंगा सागर कॉलोनी में 13 महीने के मासूम अभिनव का किडनैप उसके मामा द्वारा किए जाने का मामला सामने आया है।
इस घटना ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। बच्चे का किडनैप रविवार देर रात करीब 12:45 बजे हुआ। जब वह अपनी मां के पास सो रहा था।
Rajasthan News: सीएम भजनलाल शर्मा आज सांगलिया धूणी में
पुलिस के अनुसार- आरोपी चेतन शर्मा जो बच्चे की मां के चाचा का बेटा है। और दूर के रिश्ते में बच्चे का मामा लगता है, ने अपने दोस्त गौरव चौधरी के साथ मिलकर इस किडनैप की योजना बनाई। दोनों ने 1 दिसंबर को ही इस वारदात को अंजाम देने की प्लानिंग कर ली थी।
रविवार देर रात चेतन और गौरव बच्चे के नाना राजेंद्र शर्मा के घर पहुंचे। घर से 100 मीटर पहले बाइक खड़ी की और अंधेरे का फायदा उठाते हुए दीवार फांदकर घर के अंदर घुस गए। चेतन ने बच्चे को मां के पास से उठाया और बाहर से कुंडी लगाकर भाग निकला।
Spotnow job news: राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा REET-2024 के लिए आवेदन आज से शुरू
इसके बाद दोनों आरोपी गलियों के रास्ते कुंदन नगर पहुंचे। जहां गौरव के किराए के मकान में बच्चे को बंधक बनाकर रखा गया। जब बच्चा नहीं मिला तो मां और नाना पुलिस को सूचना दी।
पुलिस की कार्रवाई
सूचना मिलते ही खोह नागोरियान पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। घर के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। जिसमें आरोपी चेतन बच्चे को गोद में उठाकर भागते हुए नजर आया।
राजस्थान न्यूज़: नर्सिंगकर्मियों की दबंगई: डॉक्टर को धमकाने बंदूक लेकर पहुंचे अस्पताल
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि दोनों आरोपी बेकरी में माल सप्लाई का काम करते हैं। चेतन बच्चे को बंधक बनाकर काम पर चला गया, जिससे पुलिस को संदेह हुआ। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कुंदन नगर में छापा मारा और गौरव के घर से बच्चे को सुरक्षित बरामद कर लिया।
आरोपियों की गिरफ्तारी
पुलिस ने चेतन शर्मा और उसके साथी गौरव चौधरी को सोमवार सुबह 11 बजे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में चेतन ने स्वीकार किया कि उसने बच्चे के पिता की अमीरी के चलते फिरौती के लिए यह योजना बनाई थी। चेतन का मानना था कि करोड़ों रुपए की फिरौती वसूल कर वह अमीर बन सकता है।
राजस्थान न्यूज़: गैस लीक हादसा: नगर निगम ने उत्कर्ष कोचिंग सेंटर को किया सील