राजस्थान न्यूज़: छात्र नेता विकास विधूणी के घर के बाहर कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा और CI कविता शर्मा के बीच हुई बहस के बाद जयपुर के महेश नगर पुलिस ने मंत्री किरोड़ीलाल मीणा के खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए रोजनामचा में शिकायत दर्ज की है।
राजस्थान न्यूज़: कृषि मंत्री किरोड़ीलाल और CI कविता शर्मा के बीच बहस
CI ने मंत्री और उनके साथ आए लोगों पर लगाए आरोप
CI कविता शर्मा ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि- वह अधिकारियों के आदेश पर महावीर नगर में कार्रवाई करने के लिए गई थीं। इसी दौरान कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा भी मौके पर पहुंचे। मंत्री ने आते ही यह कहा कि यह मेरी आदमी है और आरोप लगाया कि वह उनके परिवार को परेशान कर रही हैं। मंत्री ने यह भी धमकी दी कि वह उनके खिलाफ FIR दर्ज करवाएंगे।
इसके बाद जब उनकी टीम अधिकारियों को स्थिति के बारे में सूचित कर वहां से लौटने लगी, तभी मंत्री के साथ आए लड़कों ने पुलिस गाड़ी में बैठी एक लड़की को नीचे उतार लिया और उसे साथ ले गए। मंत्री के साथ आए व्यक्तियों ने इस घटना का वीडियो भी बनाया।
राजस्थान न्यूज: 10 साल की मासूम से 3 दिन तक रेप करने वाले को कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा
क्या है पूरा मामला?
CI कविता शर्मा एसआई भर्ती रद्द करने की मांग कर रहे छात्र नेता विकास विधूणी के घर मंगलवार रात को करीब साढ़े 11 बजे पहुंची। विधूणी महावीर नगर में अपनी पत्नी के साथ किराए पर रहता था। जैसे ही यह खबर मंत्री किरोड़ीलाल को मिली, वह तुरंत वहां पहुंचे।
मंत्री ने आरोप लगाया कि पुलिस ने विधूणी के घर में घुसकर उसके परिवार को परेशान किया और उसे और उसकी पत्नी को कमरे में बंद कर दिया। मंत्री ने कहा PM के जयपुर दौरे को लेकर गलत रिपोर्ट दी गई है, इसलिए पुलिस इस तरह लोगों को तंग कर रही है….पूरी खबर पढ़ें
राजस्थान न्यूज़: लॉरेंस बिश्नोई गैंग के प्रमुख सदस्य राजेंद्र सिंह उर्फ जोकर को किया गिरफ्तार