राजस्थान न्यूज़: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के काफिले की सुरक्षा में तैनात ASI सुरेंद्र सिंह की जगतपुरा में अक्षयपात्र सर्किल पर हुए हादसे में मौत हो गई। आज (गुरुवार) उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
महिला पुलिस अफसर ने जब मीडिया से बात करते वक्त सुरेंद्र सिंह की पत्नी सविता सिंह को रोकने की कोशिश की तो सविता सिंह गुस्से में आ गईं। उन्होंने अफसर से कहा- आप रुकिए, आपको नहीं पता मेरे साथ क्या हो रहा है, मुझे बोलने दीजिए, आप मुझे खींच रहे हो।
सविता सिंह ने कहा कि- हादसे में मुख्यमंत्री को बचाते हुए मेरे पति शहीद हो गए। क्या मुख्यमंत्री हमारे पास आए थे? उन्हें तो यह कहना चाहिए था कि यह सब मेरी वजह से हुआ है। अगर वह बीच में खड़े नहीं होते, और साइड में हो जाते तो क्या होता? हमें लिखित में चाहिए, अब हम किस पर विश्वास करें? हमारी मांगें पूरी होनी चाहिए। मेरे पति तो चले गए, अब मैं बच्चों के साथ कहां जाऊं?
Spotnow job news: राजस्थान में 64,665 पदों पर 11 विभागों में वैकेंसी: 10वीं पास के लिए अवसर
जानकारी के अनुसार- बहरोड़-कोटपूतली के नीमराणा स्थित काठ का माजरा गांव के निवासी एएसआई सुरेंद्र सिंह (52) बुधवार दोपहर करीब तीन बजे जयपुर के जगतपुरा स्थित अक्षयपात्र सर्किल पर मुख्यमंत्री के काफिले के साथ हुए हादसे में ड्यूटी पर तैनात थे। उस दौरान एक टैक्सी रॉन्ग साइड से आ रही थी और मुख्यमंत्री का काफिला भी वहीं से गुजर रहा था। एएसआई सुरेंद्र सिंह ने टैक्सी को रुकवाने की कोशिश की, लेकिन ड्राइवर ने उनकी कार से टक्कर मार दी।
इस हादसे के बाद उन्हें तत्काल जीवन रेखा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
इस दुखद घटना की जानकारी सुरेंद्र सिंह के चाचा नाहर सिंह को दी गई, जिसके बाद उनके घर और पूरे गांव में शोक का माहौल बन गया है। गुरुवार दोपहर लगभग 2 बजे सुरेंद्र सिंह का शव उनके पैतृक गांव काठ का माजरा पहुंचने पर अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
परिजनों के अनुसार- सुरेंद्र सिंह अपनी मां किताब देवी (82 वर्ष) और पिता रोहिताश सिंह चौधरी (84 वर्ष) से हर 15 दिन या एक महीने में मिलते थे। सुरेंद्र सिंह के एक बेटा आकाश (28 वर्ष) और एक बेटी कोमल (23 वर्ष) हैं। उनकी बेटी यूपीएससी की तैयारी कर रही है।
राजस्थान न्यूज़: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को REET-2024 के आयोजन की मिली मंजूरी