राजस्थान न्यूज़: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) इस वर्ष की अंतिम भर्ती परीक्षा वरिष्ठ अध्यापक (संस्कृत शिक्षा) का आयोजन 28 दिसंबर से कर रहा है। सर्दी के प्रकोप और शीतलहर को ध्यान में रखते हुए आयोग ने प्रतियोगियों को बड़ी राहत दी है।
राजस्थान न्यूज़: 1.50 लाख ग्रामीण परिवारों को मिलेगा भूमि का अधिकार, पीएम मोदी करेंगे वर्चुअल संबोधन
इस बार परीक्षार्थियों को गर्म कपड़े और जूते पहनकर परीक्षा देने की अनुमति दी गई है। पहले के नियमों में जूते केंद्र के बाहर उतरवा लिए जाते थे।
परीक्षा में 4.70 लाख अभ्यर्थी होंगे शामिल
28 से 31 दिसंबर तक आयोजित होने वाली इस परीक्षा में प्रदेशभर से करीब 4.70 लाख अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे। विभिन्न जिलों में ठंड और मावठ की स्थिति को देखते हुए सुबह की पाली में परीक्षा देना परीक्षार्थियों के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकता था। पहली पाली का पेपर सुबह 9:00 बजे शुरू होगा।
राजस्थान न्यूज़: मेड़ता में ज्वेलरी शॉप पर धावा, चोरों ने 2 मिनट में 19 लाख की चोरी को दिया अंजाम
लेकिन परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों को 7:00 बजे तक पहुंचना अनिवार्य होगा। 8:00 बजे के बाद प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। ठंड के दौरान सुबह का समय अधिक कठिन होता है, जिसे ध्यान में रखकर आयोग ने ड्रेस कोड में छूट दी है।
गर्म कपड़े और जूते की अनुमति
आयोग के सचिव राम निवास मेहता ने बताया कि सर्द मौसम को ध्यान में रखते हुए अभ्यर्थियों को सामान्य गर्म कपड़े और जूते पहनने की मंजूरी दी गई है।
राजस्थान न्यूज़: मुख्यमंत्री बोले- 11,500 ग्राम पंचायतों में अटल प्रेरक नियुक्त किए जाएंगे
परीक्षा में सिख धर्म के उम्मीदवारों को कड़ा, कृपाण और पगड़ी जैसे धार्मिक प्रतीक पहनकर आने की छूट दी गई है। हालांक, फ्रिस्किंग के दौरान अगर कोई संदिग्ध वस्तु पाई जाती है, तो उसे केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।