Sunday, January 5, 2025
Homeराजनीतिराजस्थान न्यूज: कुचामन से कोटपुतली तक सड़क होगी चौड़ी

राजस्थान न्यूज: कुचामन से कोटपुतली तक सड़क होगी चौड़ी

डिप्टी सीएम ने कहा ग्रीन कंस्ट्रक्शन से होगा निर्माण

राजस्थान न्यूज: राजस्थान सरकार ने कोटपूतली से कुचामन रोड के विस्तारीकरण और नवीनीकरण की  परियोजना को मंजूरी दी है।

राजस्थान न्यूज़: संसद में द साबरमती रिपोर्ट की स्क्रीनिंग: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह सहित एक्टर विक्रांत मैसी पहुंचे

जानकारी के अनुसार – उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित राजस्थान स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (RSRDC) की 127वीं बोर्ड बैठक का आयोजन रविवार को किया गया था। इसी दौरान उपमुख्यमंत्री ने  कोटपूतली से कुचामन रोड के विकास कार्य के लिए 169 करोड़ के बजट को स्वीकृति दी। इस परियोजना का उद्देश्य सड़क की क्षमता बढ़ाना और उसकी गुणवत्ता में सुधार करना है, ताकि यातायात सुविधाओं में सुधार हो और क्षेत्रीय विकास को गति मिले।

राजस्थान न्यूज़: व्यापारी की बेटी का अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद दुल्हे के पिता ने रिश्ता तोड़ा

फुल डेप्थ रिक्रिएशन से सड़क निर्माण

उपमुख्यमंत्री ने बैठक में यह निर्देश भी दिया गया कि यह कार्य 18 महीनों के भीतर पूरा किया जाए। और इस सड़क निर्माण परियोजना में एफडीआर (फुल डेप्थ रिक्रिएशन) तकनीक का उपयोग किया जाएगा, जिसमें पुरानी सड़क की सामग्री का पुनः उपयोग कर नई सड़क बनाई जाएगी।

उपमुख्यमंत्री ने पर्यावरणीय दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए प्लास्टिक वेस्ट के उपयोग और ग्रीन कंस्ट्रक्शन तकनीक को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर भी जोर दिया।

राजस्थान न्यूज़: कुचामन में फिरौती मांगने के मामले में संदिग्ध बदमाशों से पूछताछ कर रही है पुलिस

विभिन्न राज्यों के टेंडरों में हिस्सा लेगी RSRDC

इस बैठक में वित्तीय वर्ष 2023-24 की बैलेंस शीट और वित्तीय लेखा को पारित किया गया। जिसमें कॉर्पोरेशन का कुल टर्नओवर 3448.46 करोड़ रुपये रहा और लाभ 122.19 करोड़ रुपये दर्ज किया गया।

दीया कुमारी ने बैठक में सुझाव दिया कि आरएसआरडीसी को एक प्रोक्योरमेंट सेल स्थापित करनी चाहिए। साथ ही यह भी कहा कि हमें अन्य राज्यों और विभागों के टेंडरों में हिस्सा लेना चाहिए। ताकि आरएसआरडीसी सरकार के लिए एक प्रमुख राजस्व उत्पन्न करने वाली एजेंसी बन सके।

बैठक में सार्वजनिक निर्माण विभाग के प्रमुख शासन सचिव प्रवीण गुप्ता, नवीन जैन (शासन सचिव वित्त) और सुनील जयसिंह (आरएसआरडीसी एमडी) सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

राजस्थान न्यूज: कुचामन के 5 व्यापारियों को मिली लॉरेंस गैंग से धमकी

News Desk
News Desk
Spot Now News desk, navigates India's diverse territory through insightful news coverage and thought-provoking articles, contributing to the nation's narrative with clarity and depth.
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!