Wednesday, December 4, 2024
Homeराजनीतिराजस्थान न्यूज: खींवसर जीतकर आए रेवंतराम डांगा ने ट्रैक्टर से पहुंचकर विधायक...

राजस्थान न्यूज: खींवसर जीतकर आए रेवंतराम डांगा ने ट्रैक्टर से पहुंचकर विधायक पद की शपथ ली

राजस्थान न्यूज: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में जीतने वाले ​विधायक आज (मंगलवार) विधानसभा पहुंचे। जहाँ उन्हें स्पीकर वासुदेव देवनानी ने शपथ दिलाई। इस शपत ग्रहण समारोह में खींवसर विधानसभा क्षेत्र से जीतकर आए रेवंतराम डांगा ट्रैक्टर पर सवार होकर विधानसभा पहुंचे।

राजस्थान न्यूज: कुचामन से कोटपुतली तक सड़क होगी चौड़ी

रेवंतराम डांगा ने हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल  को 13000 वोटों से इस उपचुनाव में हराया था। जिसके बाद से ही BJP के नेताओं ने हनुमान बेनीवाल पर तीखे बयानों से वार करते हुई, इस जीत का जश्न मनाया।

हनुमान बेनीवाल ने हार के बाद जो बयान दिए, जिनमें कभी खींवसर की जनता को, तो कभी खुद को इस हार का जिम्मेदार बताया था। साथ ही बीजेपी और कांग्रेस की मिलीजुली रणनीति बताकर अपनी हार के दुख को छिपाने का प्रयास किया।

राजस्थान न्यूज़: सिगरेट, तंबाकू और एरेटेड ड्रिंक्स पर 35% GST बढ़ाने का प्रस्ताव

राजस्थान में बीजेपी को 7 सीटों में से 5 सीटे मिली और कांग्रेस और भारतीय आदिवासी पार्टी (BAP) ने अपने नाम एक-एक सीट जीती थी। इस उपचुनाव के बाद विधानसभा में अब 200 विधायकों की संख्या पूरी हुई है। 

विधानसभा में बीजेपी और कांग्रेस के कई नए विधायक शपथ ग्रहण करने पहुंचे। रामगढ़ विधायक सुखवंत सिंह, झुंझुनूं से बृजेंद्र ओला के बेटे अमित ओला को हराकर विधायक बने राजेंद्र भांबू, सलूंबर विधायक शांता देवी मीणा, दौसा से मंत्री किरोड़ी के भाई को हराने वाले कांग्रेस विधायक दीनदयाल बैरवा और चौरासी से बीएपी विधायक अनिल कटारा ने विधायक पद की शपथ ली।

अजमेर दरगाह प्रकरण: कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष बोले- BJP मोहन भागवत की बात नहीं मान रही, पूर्व कैबिनेट मंत्री बोले- मोहन भागवत अपने लोगों को रोके

विधानसभा में BJP के पास सबसे ज्यादा विधायक

विधानसभा में संख्या बल के हिसाब से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस के बाद बाप पार्टी तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। बाप के पास अब कुल 4 विधायक हो गए हैं। उपचुनाव के परिणाम के बाद, बीजेपी के पास 119 विधायक, कांग्रेस के पास 66 विधायक, बाप के पास 4 विधायक, बसपा के पास 2 विधायक, आरएलडी का 1 विधायक और 8 निर्दलीय विधायक हैं।

राजस्थान न्यूज़: अजमेर दरगाह मामला: अशोक गहलोत बोले- दरगाह पर याचिका गलत, महबूबा मुफ्ती बोली- खून खराबा होगा

बाप के 4 विधायक आदिवासी बाहुल्य 3 जिलों से हैं। ये विधायक डूंगरपुर जिले की आसपुर और वौरासी, प्रतापगढ़ जिले की धरियावद, और बांसवाड़ा जिले की बागीदौरा सीटों से चुने गए हैं।

News Desk
News Desk
Spot Now News desk, navigates India's diverse territory through insightful news coverage and thought-provoking articles, contributing to the nation's narrative with clarity and depth.
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!