राजस्थान न्यूज: नया महीना शुरू होने के साथ-साथ कुछ महत्वपूर्ण बदलाव भी देखने को मिले है। जिनमें LPG गैस सलेंडर, और हवाई ईंधन की कीमतों में भारी इजाफा हुआ है।
राजस्थान न्यूज: कुचामन के 5 व्यापारियों को मिली लॉरेंस गैंग से धमकी
एल. पी. जी गैस की कीमतों में बदलाव:
ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को LPG गैस सलेंडर की कीमतों में संशोधन करती है। आज (1 दिसंबर) इन कंपनियों ने LPG सलेंडरों के नए रेट जारी किया है।
राजस्थान न्यूज़: इंदिरा गांधी नहर में कार गिरने से पति-पत्नी की मौत
जिसमें 19 किलोग्राम कमर्शियल LPG सलेंडर की कीमत 16.5 रुपए बढ़ी है। वहीं घरेलू गैस सलेंडर की कीमत में अभी कोई बदलाव नहीं आया है। 1 मार्च से 1 दिसंबर 2024 तक 14.2 किलोग्राम घरेलू गैस सलेंडर की कीमत 808 रुपए पर बनी हुई है।
एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों में बदलाव:
सरकारी तेल कम्पनियों ने हवाई ईंधन की कीमतों में 1.45 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। जो ₹1,318.12 प्रति किलोलीटर से बढ़कर 91,856.84 प्रति किलोलीटर हो गई है। इस बदलाव से हवाई यात्रा की कीमतें भी वृद्धि हो सकती है।
राजस्थान न्यूज़: गौतस्कारों और पुलिस के बीच फायरिंग: एक तस्कर श्मशान की दीवार से गिरा, 4 फरार
एयरलाइंस अपनी कुल लागत का 40-45% ATF खरीदने पर खर्च करती हैं
ATF बढ़ने के कारण:
1. हवाई ईंधन की वैश्विक मांग में वृद्धि
2. कच्चे तेल की कीमतों में बदलाव क्योंकि हवाई फ्यूल का उत्पादन कच्चे तेल की शोधन प्रक्रिया से होता है।
3. आपूर्ति और मांग, वैश्विक आर्थिक स्थिति और प्राकृतिक आपदा भी इसका कारण है।
राजस्थान न्यूज़: महिला को डायन बताकर गर्म सलाखों से दागा: एक दिन तक पेड़ से बांधकर रखा