Bollywood news: कैटरीना कैफ और विकी कौशल ने अपनी शादी की तीसरी सालगिरह को खास बनाने के लिए पाली राजस्थान में एक छोटी सी छुट्टी का प्लान किया।
एक्ट्रेस ने अपनी यादगार लम्हों की कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें वे चीतों, हिरणों और बोनफायर के बीच शानदार जंगल सफारी का आनंद लेते हुए नजर आ रही हैं।
साथ ही चंपेन ग्लास के साथ टोस्ट करते हुए भी दिखाई दे रही हैं। कैप्शन में उन्होंने लिखा कि 48 घंटे जंगल में” और इसके साथ चीताह, कैंप और पौधे की इमोजी भी डाली।
राजस्थान न्यूज़: सोनू निगम बोले- CM को आर्टिस्ट की कदर नहीं, मां सरस्वती का अपमान किया
कटरीना और विक्की ने सुजान जवाई में अपनी शादी की सालगिरह मनाई
सोमवार को कटरीना कैफ और विक्की कौशल ने अपनी शादी की सालगिरह बड़े धूमधाम से सुजान जवाई होटल में मनाई। होटल द्वारा खास इंतजाम किए गए थे। जिसमें वे एक-दूसरे के साथ केक काटते हुए और मुंह मीठा कराते हुए नजर आए। शाम को दोनों ने लालटेन की रोशनी में डिनर का आनंद लिया।
राजस्थान न्यूज़: कार्यकर्ता ने महिला नेता का बनाया अश्लील वीडियो
जिसमें उन्हें राजस्थान का पारंपरिक भोजन परोसा गया। डिनर के बाद संगीत कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें लोक कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया।
कटरीना ने इंस्टाग्राम पर शेयर की प्यारी सेल्फी
कटरीना कैफ ने अपने पति विक्की के साथ एक प्यारी सी सेल्फी इंस्टाग्राम पर शेयर की। इस तस्वीर में कटरीना येलो टी-शर्ट और विक्की ब्लैक टी-शर्ट पहने हुए थे। वहीं विक्की कैप और घनी मूंछों में नजर आ रहे थे। दोनों मुस्कुराते हुए बहुत खुश नजर आ रहे थे। इस फोटो के साथ कटरीना ने एक इमोशनल मैसेज भी लिखा- “दिल तू, जान तू।”
राजस्थान न्यूज़: बहू की बनाई चाय पीने से 3 की मौत, पड़ोसी सहित 3 की हालत गंभीर
मंगलवार सुबह कटरीना और विक्की ने सुजान जवाई होटल से कार द्वारा उदयपुर के लिए अपना सफर शुरू किया।
विक्की और कटरीना ने 9 दिसंबर 2021 को राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित सिक्स सेंसेस फोर्ट बरवाड़ा में एक निजी समारोह में शादी की थी।