Crime news: त्रिची और चेन्नई हवाई अड्डों पर कस्टम अधिकारियों ने कुवालालंपुर से लाई गई हजारों कछुओं की तस्करी की कोशिश को विफल कर दिया।
राजस्थान न्यूज़: मंत्री के घर के करीब पहुंचा लेपर्ड, दहशत में शहरवासी
यह कछुए अंतरराष्ट्रीय व्यापार संधियों का उल्लंघन करते हुए लाए जा रहे थे। इस मामले में कई आरोपियों को कस्टम कानून के तहत गिरफ्तार किया गया।
त्रिची हवाई अड्डे पर एयर इंटेलिजेंस यूनिट (AIU) के अधिकारियों ने 2,447 जीवित कछुओं को जब्त किया, जो एक यात्री द्वारा चेक-इन सामान में छिपाकर कुवालालंपुर से लाए गए थे। अधिकारियों ने खुफिया जानकारी के आधार पर इस तस्करी को रोका।
राजस्थान न्यूज़: राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला: तबादलों से बैन हटा
Crime news: पहले भी बड़ी तस्करी को किया नाकाम
इससे पहले चेन्नई हवाई अड्डे पर भी कस्टम विभाग और AIU ने अक्टूबर 2024 में एक बड़ी तस्करी का भंडाफोड़ किया था। इस अभियान में 4,968 रेड-इयर्ड स्लाइडर कछुए और 19 अल्बिनो रेड-इयर्ड स्लाइडर कछुए बरामद किए गए थे। ये कछुए कुवालालंपुर से आने वाले दो यात्रियों के सामान में छिपे हुए पाए गए।
कछुओं की तस्करी के कारण
बड़ी संख्या में इन जीवों की तस्करी का मुख्य कारण है, पैसे। दुर्लभ प्रजातियों के कछुओं की कीमत लाखों रुपए होती है। और साथ ही पकड़े जाने पर सजा भी कम मिलती है, जिससे अपराधियों को इन मासूम जीवों की तस्करी करने के लिए बढ़ावा मिलता है।
राजस्थान न्यूज़: जिलों और संभागों के पुनर्गठन का निर्णय, अधिसूचना जारी