Saturday, January 18, 2025
Homeक्राइमSpotnow job news: राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड: 1003 पदों पर भर्ती के...

Spotnow job news: राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड: 1003 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन, जानें पूरी जानकारी

Spotnow job news: राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड ने 1003 पदों पर भर्तियों का ऐलान किया है। यह भर्तियां केंद्रीय सहकारी बैंकों, राजफैड़, को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन, और जिला दुग्ध उत्पादक संघ में की जाएंगी।

राजस्थान न्यूज़: शिक्षा मंत्री मदन दिलावर बोले- सामाजिक सुरक्षा पेंशन बढ़ाकर 1500 रुपए करेंगे

इच्छुक अभ्यर्थी 11 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

भर्ती विवरण:

कुल पदों की संख्या: 1003
ऑनलाइन आवेदन के लिए rajcrb.rajasthan.gov.in पर जाएं।
आवेदन की अंतिम तिथि: 11 जनवरी।

शैक्षिक योग्यता: 10वीं पास से लेकर स्नातक और परास्नातक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

Spotnow job news: राजस्थान में 64,665 पदों पर 11 विभागों में वैकेंसी: 10वीं पास के लिए अवसर

आयु सीमा: न्यूनतम 18 और अधिकतम 40 वर्ष। (आरक्षित वर्ग के लिए छूट उपलब्ध)।

चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में किया जाएगा: लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट, दस्तावेज़ सत्यापन।

विभागवार पदों का विवरण:

केंद्रीय सहकारी बैंक और राजफैड़: 498 पद

वरिष्ठ प्रबंधक: 5
प्रबंधक: 101
कंप्यूटर प्रोग्रामर: 7
बैंकिंग सहायक: 336
अकाउंटिंग ऑफिसर: 2
अन्य पद: 47

Spotnow job news: PGCIL में अधिकारी प्रशिक्षु पदों पर भर्ती का नोटिफ़िकेशन जारी

को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन और जिला दुग्ध उत्पादक संघ: 505 पद

महाप्रबंधक: 2
उप प्रबंधक: 29
सहायक प्रबंधक: 92
लैब असिस्टेंट: 31
हेल्पर-डेयरी वर्कर: 87
अन्य पद: 264

Spotnow job news: पशुधन सहायक के 2041 पदों पर भर्ती

सहकारिता राज्य मंत्री गौतम दत्त ने बताया कि यह प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी। आवेदन, परीक्षा, और रिजल्ट सभी ऑनलाइन माध्यम से जारी किए जाएंगे।

कैसे करें आवेदन?

1. सहकारिता भर्ती बोर्ड की वेबसाइट rajcrb.rajasthan.gov.in पर विजिट करें।
2. रजिस्ट्रेशन कर आवेदन फॉर्म भरें।
3. आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
4. फॉर्म सबमिट करें और प्रिंटआउट ले लें।

पूरी जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन चेक करें।

Spotnow job news: ITBP में 526 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन जल्द करें

News Desk
News Desk
Spot Now News desk, navigates India's diverse territory through insightful news coverage and thought-provoking articles, contributing to the nation's narrative with clarity and depth.
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!