अजमेर न्यूज़: जयपुर की शादीशुदा महिला को अजमेर लाकर उसके साथ रेप किया। पीड़िता ने गंज थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
रपोर्ट में पीड़िता ने एक ठेकेदार पर कोल्ड्रिंक में नशीली दवा पिलाकर रेप और उसकी अश्लील वीडियो बनाने करने का आरोप लगाया हैं।
पुलिस के अनुसार- जयपुर के महिला ने रेप का मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि उसकी जान पहचान सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति से हुई। जिसने खुद को ठेकेदार बताया था। कुछ हफ्ते बात करने के बाद उसने कहा कि अगर तुम्हे कोई काम की जरुरत है, तो मैं दिला सकता हूँ।
इसके बाद उसने अजमेर आने को बोला था। जिस पर उसकी बातों में आकर अजमेर गई। तो वहां होटल में मिलने का बोलकर एक पता दिया। जहाँ जाने पर कोल्ड्रिंक में नशे की दवा मिलाकर पिला दी। इसके बाद बेशुद हालत में रेप किया, और उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया।
आरोपी में पीड़िता को रेप के बाद धमकाया कि अगर किसी को इस बारे में बताया तो वीडियो वायरल कर देगा। जब पीड़िता ने आरोपी का विरोध किया तो जान से मारने की धमकी देकर डराया। महिला की शिकायत पर गंज थाना पुलिस आरोपी के तलाश में लगी हैं।