अजमेर न्यूज़: अजमेर में दो गाय के बछड़ों को ट्रैक्टर से बांधकर घसीटने की घटना सामने आई है। गोवंश अधिनियम के तहत पुलिस ने दो आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया है।
बछड़ों को 20 मीटर तक घसीटा गया, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आई। अभी उन्हें गोशाला में भेजा गया है। जहां इलाज जारी है।
नसीराबाद थाना पुलिस ने बताया कि सूरज निवासी रामसर ने थाने में आकर मुकदमा दर्ज करवाया है। पीड़ित ने अपनी शिकायत में बताया कि 13 दिसंबर को शाम 4:00 बजे अहमद और अली नामक दो युवक ट्रैक्टर के कल्टीवेटर के पीछे दो गाय के बछड़ों को बांधकर अपने घर से मुख्य सड़क केसरपुरा की ओर ले जा रहे थे।
अजमेर न्यूज़: क्रिश्चियनगंज इलाके में बदमाशों ने की पेट्रोल पंप उड़ाने की कोशिश, किडनैपिंग का प्रयास
वे बछड़ों को घसीटते हुए कब्रिस्तान के पास स्थित कचरे के यार्ड में डाल रहे थे। इस दृश्य को देख कर ग्रामीणों ने विरोध किया। जिसके बाद दोनों युवकों ने बछड़ों को ट्रैक्टर में डालकर अन्य स्थान पर ले जाने की कोशिश की।
जब ग्रामीणों ने बछड़ों को अस्पताल ले जाने की अपील की। तो युवकों ने उन्हें धमकी दी। इस शिकायत पर पीड़ित की रिपोर्ट के आधार पर गोवंश अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।
अजमेर न्यूज़: विधानसभा अध्यक्ष की गाड़ी के सामने कट मारकर रील बनाने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार