डेगाना न्यूज़: चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में अनियमितताओं का मामला सामने आया है।
ग्राम ईड़वा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में कार्यरत महिला चिकित्सक डॉ. पूजा अग्रवाल को नियमों के विपरीत डेगाना के उप जिला अस्पताल में डेपुटेशन पर तैनात किया गया है।
डेगाना न्यूज़: समाजसेवी रिछपाल सारण ने जरूरतमंदों को स्वेटर व कंबल वितरित किए
इसके साथ ही उन पर अस्पताल में सेवा कार्य में लगातार अनुपस्थित रहने का आरोप भी लगाया गया है।
ऑल इंडिया राजीव गांधी कांग्रेस संगठन के प्रदेश महासचिव हिमांशु ढाका ने इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री, चिकित्सा मंत्री, चिकित्सा निदेशक, जॉइंट डायरेक्टर अजमेर, सीएमएचओ नागौर और बीसीएमओ डेगाना को अलग-अलग पत्र भेजकर शिकायत दर्ज कराई है।
डेगाना न्यूज: गौतेड़ी गांव के रामकिशोर गुर्जर का नर्सिंग ऑफिसर पद पर चयन
शिकायत में बताया गया है कि डॉ. पूजा अग्रवाल जो सीएचसी ईड़वा में पदस्थापित हैं। उन्हें नियमों के विरुद्ध डेगाना के उप जिला अस्पताल में तैनात किया गया है। आरोप है कि वे पिछले कई महीनों से अस्पताल में अपनी ड्यूटी पर उपस्थित नहीं हो रही हैं।
सांजू अस्पताल में डॉक्टर का पद रिक्त
हिमांशु ढाका ने यह भी बताया कि डेगाना विधानसभा क्षेत्र के सांजू के राजकीय सामुदायिक अस्पताल में पिछले दो महीनों से चिकित्सक का पद रिक्त है। इसके बावजूद वहां डॉक्टर की नियुक्ति नहीं की गई। जबकि डॉ. पूजा अग्रवाल को डेगाना अस्पताल में नियमों के विरुद्ध तैनात कर रखा गया है।
डेगाना न्यूज: किसान तुरंत हल्का पटवारी को फसल आदान-अनुदान के कागजात उपलब्ध करवाएं
मिलीभगत और लापरवाही के आरोप
शिकायत में विभागीय लापरवाही और मिलीभगत के आरोप लगाते हुए दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है। हिमांशु ढाका ने यह भी आग्रह किया है कि सांजू अस्पताल में शीघ्र ही चिकित्सक की नियुक्ति की जाए ताकि क्षेत्र के लोगों को बेहतर चिकित्सा सेवाएं मिल सकें।
Spotnow News: रिछपाल मिर्धा और हनुमान बेनीवाल फिर आमने-सामने