डेगाना न्यूज़: झगड़वास क्षेत्र के लालाराम प्रजापत पुत्र बाबूलाल प्रजापत का अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) रायबरेली में नर्सिंग ऑफिसर के पद पर चयन होने पर गांव में भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
ग्रामीणों ने गर्व और उत्साह के साथ उनकी उपलब्धि का जश्न मनाया।
डेगाना न्यूज़: डेगाना विधानसभा के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत से की मुलाकात
समारोह में नगर पालिका पार्षद नोरतराम झगड़वास ने कहा, “ग्रामीण प्रतिभाओं को समय-समय पर प्रोत्साहित और सम्मानित करना आवश्यक है। इससे युवाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। लालाराम ने अपनी मेहनत और लगन से गांव का नाम रोशन किया है।”
लालाराम प्रजापत के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में झगड़वास वार्ड के कई प्रतिष्ठित लोग मौजूद रहे, जिनमें पूर्व सरपंच सीताराम प्रजापत, बंसीलाल प्रजापत, गणेश राव, सुरेश राव, ओमप्रकाश देवासी, धर्माराम, रवि बंजारा, दशरथ, और गोवर्धन प्रजापत शामिल थे।
रायबरेली ज्वॉइनिंग से पहले आयोजित इस कार्यक्रम में ग्रामीणों ने लालाराम को फूल-मालाओं से सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने लालाराम की मेहनत और उपलब्धि को प्रेरणादायक बताया।
डेगाना न्यूज़: मुख्यमंत्री आवास घेराव पर यूथ कांग्रेस की चर्चा, विधायक पूनियां मौजूद