राजस्थान न्यूज़: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी नेता के यहां केंद्रीय जीएसटी की टीम ने रेड की है। जिसमें अभी फिलहाल टीम को क्या मिला, उसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
राजस्थान न्यूज़: हाईवे पर ट्रक और पुलिस वैन की भिड़ंत: हेड कॉन्स्टेबल की मौत, 2 घायल
जानकारी के अनुसार- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य दिनेश खोड़निया जो अशोक गहलोत के करीबी हैं। मंगलवार को केंद्रीय जीएसटी के अधिकारी उदयपुर आयुक्त के साथ सागवाड़ा में दिनेश खोड़निया के सुरभि मॉल में स्थित कार्यालय में पहुंचे। वहां खोड़निया के परिवार की उपस्थिति में टीम ने जांच की। सूत्रों के मुताबिक दिनेश खोड़निया छापेमारी के समय जयपुर में थे।
रेड के दौरान टीम ने ऑफिस में रखे दस्तावेजों की जांच की और कुछ फाइलें अधिकारी अपने साथ भी ले गए। अभी यह पता नहीं चला है कि टीम के हाथ कोई अवैध फाइलें लगी हैं या नहीं।
राजस्थान न्यूज़: राजस्थान के शोएब लाला का ड्रग नेटवर्क: 3 राज्यों तक फैला कारोबार
दिनेश खोड़निया की रेड पर प्रतिक्रिया:
खोड़निया ने कहा कि कांग्रेस के कुछ लोग बीजेपी से मिले हुए हैं। ये लोग नगरपालिका से जुड़े मुद्दों और व्यक्तिगत तौर पर शिकायतें करते हैं। केंद्रीय जीएसटी टीम ने ऑफिस पर छापा मारा, तब मैं वहां नहीं था। अधिकारियों से बोल दिया था कि जो दस्तावेज देखना है, उसकी जांच कर लें। ऑफिस के दरवाजे खुले हैं। इसके बाद टीम रात 11 बजे कुछ फाइलें अपने साथ लेकर लौट गई।
पहले भी पड़ चुका है ईडी का छापा:
पेपर लीक मामले में ईडी ने एक साल पहले 13 अक्टूबर 2023 को दिनेश खोड़निया के ऑफिस पर रेड की थी। इसके बाद ईडी ने कोई जानकारी नहीं दी।
राजस्थान न्यूज़: मीनाक्षी नाम से फर्जी ID बनाकर, विदेशी युवक से 8.30 लाख ठगे
बता दें कि दिनेश खोड़निया के भाई नरेंद्र खोड़निया सागवाड़ा नगरपालिका के अध्यक्ष हैं। और दिनेश खोड़निया ज्वेलरी और रियल एस्टेट के कारोबार से जुड़े हैं।