राजस्थान न्यूज़: राजस्थान में 9वीं और 10वीं कक्षा के छात्रों की अर्द्धवार्षिक परीक्षा में बड़ी लापरवाही सामने आई है।
जिससे इंग्लिश मीडियम के छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ा। दरअसल इन छात्रों को स्वास्थ्य शारीरिक शिक्षा के पेपर का हिंदी संस्करण दिया गया।
Spotnow job news: राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा REET-2024 के लिए आवेदन आज से शुरू
जबकि परीक्षा दोनों भाषाओं हिंदी और अंग्रेजी में आयोजित की जाती है। इस गलती के कारण छात्रों को सही पेपर पाने में देर हुई और परीक्षा निर्धारित समय से देर से शुरू हो सकी।
लापरवाही के कारण परीक्षा में देरी
9वीं कक्षा के छात्रों का आज (सोमवार) स्वास्थ्य शारीरिक शिक्षा का पेपर था। लेकिन पेपर केवल हिंदी में प्रिंट किया गया था। जब यह गलती पकड़ी गई। तो स्कूल स्टाफ ने तत्काल पेपर का अनुवाद करके इंग्लिश मीडियम के छात्रों को दिया। इसी तरह 10वीं कक्षा के छात्रों को भी स्वास्थ्य शारीरिक शिक्षा का पेपर हिंदी में ही बांटा गया। इसके चलते परीक्षा का संचालन प्रभावित हुआ और समय से शुरुआत में देरी हुई।
राजस्थान न्यूज़: नर्सिंगकर्मियों की दबंगई: डॉक्टर को धमकाने बंदूक लेकर पहुंचे अस्पताल
राजस्थान के शिक्षा विभाग के पंजीयक ने इस घटना पर कहा कि उन्हें पेपर के वितरण में इस प्रकार की लापरवाही की जानकारी नहीं है। वहीं अजमेर के एक स्कूल की प्रिंसिपल ममता शर्मा ने बताया कि दोनों शिफ्ट्स में इंग्लिश मीडियम छात्रों को हिंदी में ही प्रिंट पेपर दिया गया था।
यह परीक्षाएं बीकानेर के प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय के तहत पंजीयक शिक्षा विभाग द्वारा करवाई जा रही हैं। विभाग ने परीक्षा संचालन के लिए एक टीम बनाई थी। लेकिन इस टीम के बावजूद परीक्षा के दौरान यह गड़बड़ी सामने आई।
राजस्थान न्यूज़: गैस लीक हादसा: नगर निगम ने उत्कर्ष कोचिंग सेंटर को किया सील