राजस्थान न्यूज़: जयपुर में एक महिला छात्र नेता के खिलाफ ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आया है। जिसमें आरोपी ने महिला का अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी।
महिला ने मोतीडूंगरी थाने में तीन लोगों के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है। जांच अधिकारी SI कविता इस मामले की जांच कर रही हैं।
राजस्थान न्यूज़: बहू की बनाई चाय पीने से 3 की मौत, पड़ोसी सहित 3 की हालत गंभीर
महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि आरोपी कार्यकर्ता पिछले तीन साल से उसके लिए काम कर रहा था और सोशल मीडिया अकाउंट चलाने में मदद कर रहा था। कार्यकर्ता के पास महिला के मोबाइल की एप्पल आईडी और पासवर्ड भी थे। जिससे उसने ओटीपी लेकर महिला के अकाउंट में एक्सेस किया। इसके बाद आरोपी ने उसके निजी चैट और परिजनों से जुड़े गोपनीय संदेशों को सार्वजनिक करना शुरू कर दिया और उसे ब्लैकमेल करने लगा।
अश्लील वीडियो बनाने का आरोप
महिला ने बताया कि 6 दिसंबर को आरोपी कार्यकर्ता और उसके दोस्त ने उसके घर में एक हिडन कैमरा लगा दिया और मंगेतर के मिलने आने पर उनका वीडियो बना लिया। इसके बाद, आरोपी ने वीडियो दिखाकर महिला को धमकाया और 10 लाख रुपए की मांग की, ताकि वीडियो को वायरल न किया जाए। आरोपी ने महिला के भविष्य को बर्बाद करने की धमकी भी दी।
पुलिस ने FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। SI कविता ने बताया कि फिलहाल जांच चल रही है और जल्द ही उचित कार्रवाई की जाएगी।