Thursday, December 5, 2024
Homeखेलराजस्थान न्यूज़: भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु उदयपुर में करेंगी शादी

राजस्थान न्यूज़: भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु उदयपुर में करेंगी शादी

राजस्थान न्यूज़: भारतीय बैडमिंटन स्टार पी.वी. सिंधु अपनी शादी की योजनाओं के साथ सुर्खियों में हैं।

यह विशेष दिन 22 दिसंबर को आएगा, जब सिंधु पोसीडेक्स टेक्नोलॉजीज के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर वेंकट दत्ता से विवाह के बंधन में बंध जाएंगी। झीलों की नगरी उदयपुर में यह शादी समारोह होगा।

राजस्थान न्यूज: खींवसर जीतकर आए रेवंतराम डांगा ने ट्रैक्टर से पहुंचकर विधायक पद की शपथ ली

क्योंकि इससे पहले भी कई बड़ी शादियाँ यहां हो चुकी हैं, जिनमें बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की बेटी की शादी और सिंगर नीतिन मुकेश के बेटे की शादी प्रमुख हैं।

सिंधु के पिता पी.वी. रमन ने बताया कि दोनों परिवार एक-दूसरे से लंबे समय से परिचित हैं। शादी की तारीख को लेकर यह फैसला लिया गया है क्योंकि सिंधु का आगामी समय काफी व्यस्त रहेगा, विशेष रूप से जनवरी से। इसलिए इस अवसर को लेकर परिवार ने दिसंबर के अंत को उपयुक्त माना है।

राजस्थान न्यूज: कुचामन से कोटपुतली तक सड़क होगी चौड़ी

शादी के कार्यक्रम 20 दिसंबर से शुरू होंगे और 22 दिसंबर को मुख्य शादी की रस्में उदयपुर में होंगी।

इसके बाद 24 दिसंबर को हैदराबाद में एक शानदार रिसेप्शन का आयोजन किया जाएगा। तीन दिन तक चलने वाली इस शादी में कई पारंपरिक रस्मों का पालन किया जाएगा।

राजस्थान न्यूज़: संसद में द साबरमती रिपोर्ट की स्क्रीनिंग: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह सहित एक्टर विक्रांत मैसी पहुंचे

News Desk
News Desk
Spot Now News desk, navigates India's diverse territory through insightful news coverage and thought-provoking articles, contributing to the nation's narrative with clarity and depth.
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!