Saturday, January 18, 2025
Homeदेशराजस्थान न्यूज़: राजस्थान हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: RAS अधिकारियों को IAS में...

राजस्थान न्यूज़: राजस्थान हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: RAS अधिकारियों को IAS में प्रमोशन का रास्ता साफ

राजस्थान न्यूज़: राजस्थान हाईकोर्ट ने नॉन-आरएएस (राजस्थान प्रशासनिक सेवा) अधिकारियों को भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) में प्रमोशन देने की दिशा में महत्वपूर्ण निर्णय लिया है।

कोर्ट ने आरएएस एसोसिएशन की याचिका को खारिज करते हुए नॉन-आरएएस अधिकारियों की पदोन्नति पर लगी रोक को हटा दिया है, जिससे अब इन अधिकारियों को आईएएस में प्रमोशन मिलने का रास्ता पूरी तरह से साफ हो गया है।

राजस्थान न्यूज़: अशोक गोदारा की हत्या में शामिल आरोपी ने हवालात में किया सुसाइड

जानकारी के अनुसार- यह मामला करीब डेढ़ साल पहले 7 जुलाई 2023 को शुरू हुआ था। जब राजस्थान हाईकोर्ट ने आरएएस एसोसिएशन की याचिका पर सुनवाई करते हुए नॉन-आरएएस अधिकारियों को आईएएस में पदोन्नति देने पर अस्थायी रोक लगा दी थी। हालांकि 26 नवंबर 2024 को कोर्ट ने मामले की सुनवाई पूरी की और फैसला रिजर्व किया था, जो अब 5 दिसंबर को जारी किया गया।

आरएएस एसोसिएशन की याचिका खारिज

राजस्थान हाईकोर्ट की खंडपीठ ने जिसमें जस्टिस पंकज भंडारी और जस्टिस शुभा मेहता शामिल थे। आरएएस एसोसिएशन की याचिका को खारिज कर दिया। इसके साथ ही कोर्ट ने यह स्पष्ट किया कि अब नॉन-आरएएस अधिकारियों की आईएएस में पदोन्नति को लेकर कोई कानूनी अड़चन नहीं होगी।

इसके अलावा कोर्ट ने आरएएस एसोसिएशन पर व्यक्तिगत स्वार्थ के चलते याचिका दायर करने और कोर्ट का समय बर्बाद करने का आरोप लगाते हुए 5 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया।

राजस्थान न्यूज़: CI कविता शर्मा ने मंत्री किरोड़ीलाल मीणा के खिलाफ दी रिपोर्

15 प्रतिशत पदों पर नॉन-आरएएस अधिकारियों को पदोन्नति

राज्य सरकार की ओर से अतिरिक्त महाधिवक्ता विज्ञान शाह ने मामले की पैरवी करते हुए कहा कि सरकार ने नियमों के तहत नॉन-आरएएस अधिकारियों को आईएएस में पदोन्नत किया है और यह प्रक्रिया कानूनी रूप से सही है।

उन्होंने बताया कि सरकार के पास यह अधिकार है कि वह आईएएस के 15 प्रतिशत पदों पर नॉन-आरएएस अधिकारियों को पदोन्नति दे सकती है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अब तक किए गए सभी प्रमोशन में सरकार ने इस सीमा का उल्लंघन नहीं किया है और बाकी पदों पर आरएएस अधिकारियों को ही पदोन्नति दी जा रही है।

राजस्थान न्यूज: संस्कृत शिक्षा विभाग में कुल 3,003 पदों पर होगी भर्ती

आरएएस एसोसिएशन के एडवोकेट बोले- सरकार नियमों के खिलाफ प्रमोशन दे रही

आरएएस एसोसिएशन की ओर से एडवोकेट तनवीर अहमद ने कोर्ट में बहस करते हुए कहा कि राज्य सरकार केवल विशेष परिस्थितियों में ही नॉन-आरएएस अधिकारियों को आईएएस में प्रमोशन दे सकती है। उनका दावा था कि सरकार हर साल पर्याप्त संख्या में आरएएस अधिकारियों के होते हुए भी यूपीएससी को नॉन-आरएएस अधिकारियों के प्रमोशन के लिए सिफारिश भेज रही है, जो नियमों के खिलाफ है।

राजस्थान न्यूज़: लॉरेंस बिश्नोई गैंग के प्रमुख सदस्य राजेंद्र सिंह उर्फ जोकर को किया गिरफ्तार

उन्होंने यह भी कहा कि द इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस (रिक्रूटमेंट) रूल्स 1954 के तहत राज्य सरकार को यह अधिकार केवल विशेष परिस्थितियों में और जब कोई अधिकारी सिविल सर्विसेज के अन्य अधिकारियों से अधिक योग्य हो, तभी आईएएस में पदोन्नति देने का है।

News Desk
News Desk
Spot Now News desk, navigates India's diverse territory through insightful news coverage and thought-provoking articles, contributing to the nation's narrative with clarity and depth.
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!