राजस्थान न्यूज़: करौली के गढ़ी बांधव में स्कूल प्रशासन के खिलाफ बच्चे को टॉर्चर करने के आरोप लगे है।
सलेमपुर के सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में 7वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र दिलराज की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद स्कूल के खिलाफ छात्र के परिजनों ने टॉर्चर, मारपीट और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के गंभीर आरोप लगाए हैं।
राजस्थान न्यूज़: अमेरिका में ड्रग माफिया सुनील यादव की हत्या, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी
जानकारी के अनुसार- इसी साल दिलराज के पिता रामवतार ने सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में उसका एडमिशन करवाया जहां वह हॉस्टल में रहता था।
अक्टूबर में घर आया तो बताया कि स्कूल में बहुत मारते हैं। अगले साल से वह स्कूल नहीं जाएगा। इस पर पिता ने उसे समझकर वापस स्कूल जाने के लिए मनाया।
राजस्थान न्यूज़: ससुरालवालों ने हथियारों के बल पर 10वीं की छात्रा का किया अपहरण, पुलिस के हाथ खाली
परिजनों ने बताया कि- दिलराज ने 16 दिसंबर को घर फोन किया था। उसने रोते हुए कहा कि उसके साथ स्कूल मारपीट की और गड्ढे में गिरा दिया। बहुत दर्द हो रहा हैं सर को नहीं बोलना वरना ओर मरेंगे।
पिता ने बताया कि जब वह दिलराज से मिलने 18 दिसंबर को स्कूल पहुंचे तो पैर और सीने पर चोट ले निशाने थे। वह दर्द से कराह रहा था। तुरंत उसको अस्पताल लेकर गए। इसके बाद इलाज के दौरान 21 दिसंबर को उसकी मौत हो गई।
राजस्थान न्यूज़: बारिश का अलर्ट: घना कोहरा और ओले गिरने की संभावना
स्कूल प्रशासन ने अस्पताल में नहीं कराया इलाज
पिता का आरोप है कि स्कूल वालों ने बच्चे का देशी तरीके से इलाज करवाया जिसमें उसके घाव पर गर्म रोटियां चिपका देते। इस से पैर में आई चोट में संक्रमण फैलता रहा।
स्कूल व्यवस्थापक का बयान- पहले भी इलाज देशी तरीके से होता था। दिलराज को भी बाबा के पास लेकर गए जहां उसका इलाज किया गया।
राजस्थान न्यूज़: हनुमान बेनीवाल बोले- भजनलाल राजस्थान के लिए अशुभ, भगवान ही बचाए अब तो