राजस्थान न्यूज़: झुंझुनू के सुल्ताना थाना क्षेत्र में रंगदारी के मामले में बुधवार रात बड़ा हंगामा हुआ। बोलेरो कैंपर में सवार चार बदमाशों ने हरनारायण अस्पताल के बाहर जमकर उत्पात मचाया।
उन्होंने पार्किंग में खड़ी गाड़ियों को टक्कर मारी, डंडों से अस्पताल के शीशे तोड़े और लोगों को धमकाया। पुलिस को सूचना मिलने पर जब टीम मौके पर पहुंची, तो बदमाशों ने पुलिस के सामने भी अपनी गाड़ी दौड़ाते हुए इलाके में दहशत फैलाने की कोशिश की।
राजस्थान न्यूज़: नितिन गडकरी बोले- ₹25,000 का इनाम दुर्घटना पीड़ितों की मदद करने पर
घटना के बाद बदमाश थाने पहुंच गए और वहां खड़ी एक SUV को भी टक्कर मार दी। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। घटना का पूरा वीडियो अलग-अलग सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया है।
AAA बाबा गैंग से जुड़ाव का शक
गिरफ्तार आरोपियों में अनिल जाट, अनुराग दर्जी, यादराम जाट और दीपक जाट शामिल हैं। सभी नशे में धुत थे। पुलिस को आशंका है कि ये बदमाश AAA बाबा गैंग से जुड़े हुए हैं। घटना के बाद इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया।
राजस्थान न्यूज़: स्टीव जॉब्स का पत्र 4.32 करोड़ में नीलाम, महाकुंभ का जिक्र
अस्पताल संचालक घायल
अस्पताल के संचालक नगेश धनखड़ ने बताया कि बदमाशों ने पहले कई बार रंगदारी की मांग की थी। बुधवार रात को उन्होंने डराने के मकसद से अस्पताल के बाहर हंगामा किया और फिर अंदर घुसकर तोड़फोड़ की। इस दौरान उनकी पत्नी सुष्मिता धनखड़ घायल हो गए।
पुलिस को सतर्कता बढ़ानी पड़ी
पुलिस ने बताया कि रात 10 बजे अस्पताल संचालक की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। बदमाश गाड़ी लेकर फरार हो गए, लेकिन कुछ देर बाद थाने में आकर खुद ही हंगामा करने लगे। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चारों आरोपियों को थाने में ही गिरफ्तार कर लिया।
राजस्थान न्यूज़: नरेश मीणा को जमानत नहीं, हाईकोर्ट ने केस डायरी मंगवाई