राजस्थान न्यूज़: प्रदेश में 76वें गणतंत्र दिवस का जश्न पूरे उत्साह और देशभक्ति के रंग में मनाया गया। राज्यभर में प्रमुख स्थानों पर ध्वजारोहण कर शहीदों को नमन किया गया।
राजस्थान में प्रमुख जगहों पर गणतंत्र दिवस मनाया गया-
उदयपुर: गांधी ग्राउंड में राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने किया ध्वजारोहण
उदयपुर में राज्यस्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन गांधी ग्राउंड में हुआ। राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। उन्होंने रिफाइनरी प्रोजेक्ट और लाडो प्रोत्साहन योजना सहित सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सर्किट हाउस में झंडारोहण किया।
नागौर: महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री मंजू बाघमार ने फहराया तिरंगा
नागौर में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन जिला स्टेडियम में हुआ। महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री डॉ. मंजू बाघमार ने झंडारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी ली। सांस्कृतिक कार्यक्रम और झांकियां कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहीं।
राजस्थान न्यूज़: प्रेम-प्रसंग में पति-पत्नी की हत्या, आरोपी फरार
अजमेर: जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत ने की परेड की सलामी
अजमेर में पुलिस लाइन में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित हुआ। जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीतों पर नृत्य और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं। स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित किया गया। मंत्री रावत ने संविधान की महत्ता और राज्य के विकास कार्यों पर प्रकाश डाला।
राजस्थान न्यूज़: रुपए नहीं देने पर नीट स्टूडेंट से मारपीट