राजस्थान न्यूज़: बुजुर्ग महिला से ठगी का मामला सामने आया है। करीब 50 लाख की ज्वेलरी एक नेपाली नौकरानी ने अपने साथियों के साथ मिलकर लूटी और फरार हो गई। पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया गया है।
क्या है मामला
जयपुर के देवी पथ निवासी 75 वर्षीय मंजू कोठारी ने 13 जनवरी को सावित्री नाम की नेपाली महिला को 10 हजार रुपये मासिक वेतन पर घर की सफाई के काम पर रखा।
राजस्थान न्यूज़: टीचर की संदिग्ध मौत का मामला, सुसाइड वीडियो से हुआ चौंकाने वाला खुलासा
लेकिन सावित्री का इरादा घर की तिजोरी साफ करने का था। कुछ दिन बाद उसने अपने एक साथी को घर में एंट्री दिलाने के लिए “चाचा” बताकर पीड़िता से कहा कि “ये मेरे रिश्ते में चाचा लगते हैं। इन्हें भी यहां काम पर रख लीजिए।”
हालांकि, मंजू कोठारी ने साफ मना कर दिया और कहा कि पहले से ही घर में दो लोग काम कर रहे हैं और तीसरे की जरूरत नहीं है। इस पर सावित्री ने कहा कि “अगर घर में नहीं तो फार्म में गार्ड के तौर पर रख लीजिए,” लेकिन बुजुर्ग महिला ने इसे भी ठुकरा दिया।
राजस्थान न्यूज़: पहली बार तीनों सेनाओं की झांकी गणतंत्र दिवस परेड 2025 में होगी शामिल
चोरी की योजना
जब चाचा के बहाने घर में प्रवेश कराने की योजना विफल रही, तो सावित्री ने दूसरा तरीका अपनाया। उसने सोचा कि मंजू कोठारी को पहले बेहोश किया जाए और फिर चोरी को अंजाम दिया जाए। इसके लिए उसने 19 जनवरी की रात दूध में नशीली दवा मिलाई और मंजू को पीने को दिया। लेकिन मंजू ने दूध पीने से मना कर दिया।
अगली रात 20 जनवरी को सावित्री ने फिर से दूध में नशे की दवा मिलाई। इस बार मंजू ने दूध पी लिया और बेहोश हो गई। इसके बाद सावित्री ने अपने साथियों को घर के पीछे के दरवाजे से बुला लिया।
राजस्थान न्यूज़: जिस पर था अपहरण का शक, उसी से सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर ने रचाई शादी
इसके बाद उन्होंने पहले से मौजूद नौकर संदीप (उत्तर प्रदेश निवासी), दूसरी महिला नौकरानी प्रतिमा (पश्चिम बंगाल निवासी) और इसके बाद बुजुर्ग महिला को बंधक बना लिया। फिर आराम से चोरों ने घर से 50 लाख की ज्वेलरी और अन्य कीमती सामान चुरा लिए।
CCTV फुटेज में कैद हुए चोर
चोरों को पहले से पता था कि घर में सीसीटीवी लगे हैं। उन्होंने कुछ कैमरों की दिशा बदल दी, लेकिन सड़क के खंभों पर लगे सीसीटीवी में उनकी तस्वीरें कैद हो गईं।
राजस्थान न्यूज़: शिक्षा मंत्री बोले- स्कूल में अश्लील हरकत करोगे, तो बेटे-बेटी के साथ भूखे मरोगे
पुलिस का बयान
डीसीपी तेजस्विनी गौतम ने बताया कि चोरी की शिकायत मिलने के बाद आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। पुलिस ने 4 आरोपियों को चिन्हित कर लिया है। मामले में दो स्थानीय अपराधियों की भी संलिप्तता पाई गई है। जांच जारी है।