राजस्थान न्यूज़: युवक के सुसाइड करने का मामला सामने आया है। चार पेज का सुसाइड नोट लिखकर उसने एक लड़की पर उसकी जिंदगी उजाड़ने का आरोप लगाया है।
राजस्थान न्यूज़: ट्रेनी डॉक्टर के रेप और मर्डर में दोषी संजय रॉय को उम्रकैद
सूत्रों के मुताबिक- मृतक की पहचान दानिश खान निवासी रामगंजमंडी (कोटा) के रूप में हुई है। जिसने रविवार रात करीब 12:00 बजे जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की।
युवक को परिजनों ने जब उल्टियां करते देखा तो तुरंत उसे अस्पताल लेकर गए। जहां से झालावाड़ हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया, वहां आज सोमवार उसकी मौत हो गई।
राजस्थान न्यूज़: पिता ने मासूम बच्चों को टंकी में फेंका, एक की मौत
प्रारंभिक जांच में पुलिस को एक तरफा प्यार में सुसाइड करने का मामला लगा है। क्योंकि कुछ दिन पहले ही लड़की ने युवक पर एफआईआर दर्ज करवाई थी कि उसने उसका मोबाइल चोरी कर लिया है। शायद इसी वजह से दानिश डिप्रेशन में चला गया।
छोटे भाई से मोबाइल लेकर लिखा था नोट:
“मैं जो आज यह कदम उठाने जा रहा हूं, उसका जिम्मेदार मेरा सच्चा प्यार फातिमा (लड़की का परिवर्तित नाम) है। इस लड़की ने मेरा सब कुछ बर्बाद कर दिया है, जिस वजह से मैं डिप्रेशन में हूं। इसने अपने परिवार वालों के साथ मिलकर मेरे खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज कराया है।
मैं निर्दोष हूं। उसने ही मुझे अपने भाई का मोबाइल दिया था, और अब वह कह रही है कि मैंने उसे धमकी दी है कि उसके माता-पिता की हत्या कर दूंगा। यह सब झूठ है। मैं उसके होने वाले पति को भी नहीं जानता। मेरी मौत का जिम्मेदार फातिमा और उसका भाई हैं।
मेरे पिता तीन दिन से उनके सामने हाथ जोड़ रहे हैं, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। मेरी आखिरी ख्वाहिश है कि मेरा जनाजा फातिमा के घर के सामने से निकाला जाए, ताकि उसके घर वालों को एहसास हो कि एक मां ने अपना जवान बेटा खो दिया है।”
राजस्थान न्यूज़: बारात में जा रही कार पलटने से बड़ा हादसा, 4 की मौत
पिता ने युवती के घर वालों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के बाद इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।