सीकर न्यूज़: खाटूश्यामजी थाना क्षेत्र के डुकिया गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है।
यहां आटा पिसाई के दौरान चक्की मशीन में फंसने से 53 वर्षीय महिला की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में महिला का शरीर दो हिस्सों में कट गया।
राजस्थान न्यूज़: भारतीय सेना ने 77वें सेना दिवस परेड में रोबोटिक डॉग्स का प्रदर्शन किया
कैसे हुआ हादसा
महिला का नाम चंद्रकांता था। जो डुकिया गांव निवासी रामस्वरूप शर्मा की पत्नी थीं। घटना के दिन गांव में आटा पीसने वाली चक्की लगी हुई थी।
चंद्रकांता चक्की के पास खड़ी थीं, जब अचानक उनके कपड़े का हिस्सा मशीन की घूमने वाली बेल्ट में फंस गया। मशीन की तेज गति के कारण महिला खिंचते हुए चक्की की चपेट में आ गई, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
राजस्थान न्यूज़: विवाहिता ने किया सुसाइड, स्टेटस में लिखा- सास को हथकड़ी का शौक, जरूर पहनाना
आसपास के लोग पहुंचे अस्पताल
हादसे के बाद आसपास मौजूद लोग और परिजन तुरंत महिला के शरीर के हिस्सों को कपड़े में लपेटकर अस्पताल लेकर पहुंचे। अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाया गया और फिर उसे परिजनों को सौंप दिया गया।
राजस्थान न्यूज़: नाबालिग का बेटे से करवाया रेप, जज ने सुनाई उम्रकैद की सजा
पुलिस की प्रतिक्रिया
खाटूश्यामजी थाना प्रभारी राजाराम लेघा ने बताया कि यह घटना बेहद दर्दनाक थी। मामले की जांच पूरी कर ली गई है, और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।