अजमेर न्यूज़: अजमेर स्थित ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर 813वें उर्स के अवसर पर आज शनिवार को केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने प्रधानमंत्री की ओर से पेश की गई चादर चढ़ाई।
राजस्थान न्यूज़: चीन में नया वायरस HMPV: कोविड जैसे लक्षण, बच्चों पर खतरा
सूत्रों के मुताबिक- केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू, चादर लेकर विमान से जयपुर पहुंचे और वहां से अजमेर दरगाह पहुंचे। सुबह लगभग 11:40 बजे रिजिजू ने दरगाह पर चादर चढ़ाई।
किरेन रिजिजू ने कहा कि “पीएम मोदी द्वारा चादर चढ़ाना पूरे देश की ओर से चादर चढ़ाने के समान है। हम देश में एक सकारात्मक माहौल का निर्माण चाहते हैं। अजमेर की दरगाह पर लाखों लोग आते हैं और उन्हें कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इसी कारण, एक ऐप और वेब पोर्टल की शुरुआत की जा रही है।”
813वें उर्स की शुरुआत 1 जनवरी से हुई। इस मौके पर शादियाने और नगाड़े बजाए गए, और जायरीनों ने एक-दूसरे को गले मिलकर उर्स की मुबारकबाद दी।
उर्स के पहले दिन दरगाह दीवान सैयद जैनुल आबेदीन अली खान की सदारत में पहली महफिल का आयोजन हुआ और मजार शरीफ को पहला गुस्ल दिया गया। इस दौरान देशभर से आए जायरीन और श्रद्धालुओं ने अपनी हाजिरी लगाई।
अजमेर न्यूज़: हिस्ट्रीशीटर ने बाइक हटाने को लेकर युवक पर किया हमला
मंत्री रिजिजू ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के उर्स पर अजमेर शरीफ दरगाह पर उनकी ओर से चढ़ाई जाने वाली चादर पेश की।
यह भाव भारत की समृद्ध आध्यात्मिक विरासत तथा सद्भाव और करुणा के स्थायी संदेश के प्रति उनके गहरे सम्मान को दर्शाता है।
2024 में विवादों में रही दरगाह
साल 2024 में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह विवादों में घिरी रही। हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने दावा किया कि दरगाह की जमीन पर पहले शिव मंदिर था और इसे लेकर उन्होंने कोर्ट में याचिका दायर की। कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई के लिए 20 दिसंबर की तारीख तय की।
अजमेर न्यूज़: पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की आपत्तिजनक वायरल फोटो से विवाद
इस बीच यह अफवाहें भी उठीं कि जवाहरलाल नेहरू के समय से दरगाह पर चादर चढ़ाने की परंपरा रही है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शायद इस बार ऐसा नहीं करेंगे। इन चर्चाओं पर विराम लगाते हुए गुरुवार रात को ही दरगाह में प्रधानमंत्री की ओर से चादर पेश की जाने वाली चादर सार्वजनिक की गई।