अजमेर न्यूज़: एक गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले। इस घटना में एक महिला ने जानलेवा हमले का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
पीड़िता फूला जो मूल रूप से मीणों का झोपड़ा-बस्सी जिला चित्तौड़गढ़ की निवासी हैं और वर्तमान में सोबड़ी ग्राम पंचायत के चावंडिया गांव में रह रही हैं, ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह डिलीवरी के बाद अपने मायके चावंडिया आई हुई थीं। 12 जनवरी को डिलीवरी हुई थी और 24 जनवरी को सुबह करीब 11 बजे जब वह कमरे में आराम कर रही थीं, तभी यह घटना हुई।
अजमेर न्यूज़: जीने का अधिकार नहीं, तो मरने की इजाजत दीजिए– दंपति की कलेक्टर से गुहार
फूला का आरोप है कि जमीन विवाद के चलते रामधन, योगेश, राजेश, मुकेश (सभी पुत्र रामधन), मेवा (पुत्री रामधन), हेमलता (पत्नी राजेश), और ओमलता (पत्नी योगेश), जो सभी भांबी समुदाय से हैं और चावंडिया गांव के निवासी हैं, हथियारों और लाठियों से लैस होकर उनके घर पहुंचे। आरोप है कि आरोपियों ने उनके घर का दरवाजा तोड़ दिया और जबरन अंदर घुसकर मारपीट की।
पीड़िता ने यह भी बताया कि जब वह चीखने-चिल्लाने लगीं तो उनकी मां घीसी, सुनिता और नीतू ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की। स्थानीय ग्रामीणों के मौके पर पहुंचने के बाद हालात काबू में आए, वरना आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की कोशिश की थी।
अजमेर दरगाह प्रकरण: हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता पर फायरिंग
फूला ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि हमलावरों ने घर पर पथराव किया, चबूतरी तोड़ दी और जमीन हड़पने के इरादे से जानलेवा हमला किया। उन्होंने कहा कि उन्हें और उनके परिवार को जान-माल का खतरा है और पुलिस से न्याय की मांग की है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अजमेर दरगाह प्रकरण: सुनवाई के लिए कोर्ट पहुंचे वकील को गोली मारने की धमकी