अजमेर न्यूज़: अजमेर के सिविल लाइन इलाके में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। झाड़ियों के बीच खुले प्लॉट में एक नवजात बच्ची गंभीर हालत में पाई गई।
राजस्थान न्यूज़: अजमेर और सीकर रोड पर बनेगा अंडरपास, जयपुर में BRTS को हटाने की प्रक्रिया
बच्ची को चूहे नोच रहे थे, जिससे उसके शरीर पर गहरे जख्म हो गए। बच्ची की दर्दभरी चीखें सुनकर राहगीरों ने उसे देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
खून से लथपथ पड़ी थी बच्ची
रविवार तड़के करीब 4 बजे कुंदन नगर रोड के पास रेलवे की दीवार के पीछे यह बच्ची मिली। स्थानीय लोगों ने बच्ची को उठाकर जेएलएन अस्पताल पहुंचाया।
डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची के जन्म को कुछ ही घंटे हुए थे। चूहों और जंगली जानवरों के हमले से बच्ची के सिर, चेहरे और कान के पीछे गंभीर घाव हो गए। डॉक्टरों ने उसे करीब 40 टांके लगाए हैं।
राजस्थान न्यूज़: पत्नी ने 17 साल छोटे प्रेमी से मिलकर पति की गला काटकर हत्या कराई
बच्ची ICU में भर्ती, सांस लेने में दिक्कत
अस्पताल के शिशु रोग विभाग के डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची की हालत अभी भी नाजुक है। सिर पर चोट लगने और घावों के कारण उसे सांस लेने में परेशानी हो रही है। फिलहाल, उसे ICU में रखा गया है और डॉक्टरों की टीम उसकी हालत पर लगातार नजर बनाए हुए है।
पुलिस ने दर्ज किया मामला, जांच जारी
सिविल लाइन थाना प्रभारी छोटू लाल ने बताया कि हेड कॉन्स्टेबल सज्जन सिंह की शिकायत पर अज्ञात माता-पिता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच सब-इंस्पेक्टर भारती गिरिराज को सौंपी गई है।
राजस्थान न्यूज़: कंडक्टर ने की रिटायर्ड IAS के साथ मारपीट, वीडियो वायरल
बाल कल्याण समिति भी सक्रिय
बच्ची के लावारिस मिलने की खबर सुनकर जिला बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष अंजली शर्मा और उनकी टीम भी अस्पताल पहुंची। उन्होंने बच्ची के इलाज का जायजा लिया और उसे हर संभव मदद का भरोसा दिया।