अजमेर न्यूज़: पुलिस ने एक संगठित ठग गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 27 वर्षीय महिला और उसके तीन साथी पकड़े हैं।
राजस्थान न्यूज़: बोनट पर युवक को 2 किमी तक घसीटती ले गई स्कॉर्पियो
यह महिला जो खुद को दुल्हन बताकर शादियां करती थी, शादी के कुछ ही दिनों बाद अपने पति और उसके परिवार को जहरीला खाना खिलाकर गहने और नकदी लेकर फरार हो जाती थी।
शादी के नाम पर धोखाधड़ी का मामला
यह मामला मदनगंज किशनगंज क्षेत्र का है, जहां पीड़ित युवक धनराज ने सितंबर 2024 में इस महिला से शादी की थी। शादी के बाद आठवें दिन ही उसने परिवार को जहरीला खाना खिलाया, जिससे सभी बेहोश हो गए।
इसके बाद वह घर से सारे गहने और पैसे लेकर फरार हो गई। परिवार ने अपनी ओर से उसे ढूंढने की कोशिश की, लेकिन जब सफलता नहीं मिली, तो 4 जनवरी को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
राजस्थान न्यूज़: एक व्यापारी को फिर मिली लॉरेंस गैंग के रोहित गोदारा की धमकी, मांगी फिरौती
झारखंड की दुल्हन राजस्थान के मर्दों को बना रही शिकार
पुलिस जांच में पता चला कि धनराज की शादी सुधा सिंह नामक महिला से तय हुई थी। सुधा मूल रूप से झारखंड की रहने वाली है और हाल के दिनों में हरियाणा में रह रही थी।
यह शादी जयपुर निवासी हरिलाल कुमावत ने तय करवाई थी। सुधा के साथ इस गिरोह में दिल्ली निवासी उषा गौतम और असम निवासी बिरसा मुंडा भी शामिल थे। शादी के नाम पर इस गिरोह ने पहले ही परिवार से एक लाख रुपये वसूल लिए थे।
राजस्थान न्यूज़: नाबालिग से रेप के दोषी आसाराम को जमानत
शातिर प्लानिंग से की वारदात
1 सितंबर को शादी के बाद सुधा ने कुछ दिन के लिए मायके जाने का बहाना बनाकर घर छोड़ा। तीन दिन बाद लौटकर उसने 8 सितंबर को पूरे परिवार को जहरीला खाना खिला दिया। धनराज और उसके माता-पिता सुबह तक बेहोश रहे। सुधा इस दौरान गहने और पैसे लेकर फरार हो गई।
राजस्थान न्यूज़: हाईकोर्ट ने कहा- खनन क्षेत्र की जमीन को कृषि भूमि नहीं माना जा सकता
पुलिस ने शिकायत दर्ज होने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए इस गिरोह को गिरफ्तार कर लिया।