डेगाना न्यूज़: नगर पालिका में लंबे समय से रिक्त ईओ (कार्यकारी अधिकारी) के पद पर आखिरकार नई नियुक्ति हो गई है।
गुरुवार को स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक कुमारपाल गौतम के आदेश के तहत मकराना नगर परिषद आयुक्त श्रवणराम चौधरी को डेगाना नगर पालिका के ईओ का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया।
डेगाना न्यूज़: वयोवृद्ध समाजसेवी जालाराम पेड़ीवाल का निधन, क्षेत्र में शोक की लहर
चौधरी ने दोपहर बाद नगर पालिका कार्यालय पहुंचकर कार्यभार ग्रहण किया। इस दौरान मारवाड़ी परंपरा के अनुसार पालिकाध्यक्ष मदनलाल अटवाल, पार्षद रामचंद्र डूडी समेत अधिकारियों और कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया।
बैठक में उठे विकास और सफाई जैसे अहम मुद्दे
चौधरी ने कार्यभार संभालते ही पालिका अधिकारियों, कर्मचारियों, पार्षदों और अन्य स्थानीय नेताओं के साथ एक बैठक आयोजित की। उन्होंने शहर की सफाई व्यवस्था, रेलवे सीमा में स्थित गंदे नाले की सफाई, और रुके हुए विकास कार्यों पर तेजी से काम करने का आश्वासन दिया। साथ ही, उन्होंने टीम भावना से काम करने पर जोर दिया।
डेगाना न्यूज़: अखिल राजस्थान आशा सहयोगिनी संगठन में संतोष पारीक बनीं प्रदेश महासचिव
उन्होंने कहा कि “सरकार की मंशा के अनुरूप योजनाओं को समय पर लागू करना और आमजन की समस्याओं का समाधान करना प्राथमिकता होगी। सफाई, विकास और छोटे-मोटे कार्यों को जल्द ही गति दी जाएगी।”
रिक्त पदों पर की गई नियुक्तियां
पालिका में ईओ पद के साथ अन्य कई पद भी लंबे समय से खाली थे, जिससे नगर पालिका का कामकाज ठप पड़ा था। चौधरी के कार्यभार संभालते ही वरिष्ठ सहायक कमलेश दारिया, कनिष्ठ सहायक मोहनलाल पाराशर, फायरमैन दिनेश सिंह और जमादार किशन सिंह समेत कई कर्मचारियों की नियुक्ति की गई।
राजस्थान न्यूज़: केंद्र सरकार का बड़ा फैसला: 8वें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी