नागौर न्यूज़: जायल तहसील के राजोद गांव में 4 जनवरी को जम्मू-कश्मीर में हुए ट्रक हादसे में शहीद हवलदार हरिराम रेवाड़ के परिवार में गम का माहौल है।
राजस्थान न्यूज़: नाबालिग से रेप के दोषी आसाराम को जमानत
हरिराम जो 8 भाई-बहनों में सबसे छोटे थे, फरवरी में अपनी भतीजी और भतीजे की शादी में शामिल होने के लिए 25 जनवरी को छुट्टी पर आने वाले थे। उनका पार्थिव शरीर जब तिरंगे में लिपटा हुआ सोमवार को गांव पहुंचा, तो परिजनों की चीख-पुकार मच गई।
शहीद की पत्नी प्रीति ने बताया कि 4 जनवरी को उन्होंने आखिरी बार फोन पर बात की थी और कैंप में पहुंचने के बाद फिर से संपर्क करने की बात कही थी, लेकिन हादसे के पहले ही उनका निधन हो गया।
राजस्थान न्यूज़: हाईकोर्ट ने कहा- खनन क्षेत्र की जमीन को कृषि भूमि नहीं माना जा सकता
उनकी भतीजी सुलोचना ने बताया कि चाचा हरिराम बच्चों से बेहद प्यार करते थे और उनकी शादी की तैयारियों में भी वह शामिल होने वाले थे, लेकिन इससे पहले उनका निधन हो गया।
हरिराम की शहादत पर पूरे गांव में शोक की लहर है। अंतिम संस्कार में परिवार के साथ-साथ बड़ी संख्या में गांववाले भी शामिल हुए, जहां बेटे नवीन ने उन्हें मुखाग्नि दी और तिरंगा सौंपा गया। शहीद को सैन्य सम्मान से अंतिम विदाई दी गई।
राजस्थान न्यूज़: असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए अब UGC NET अनिवार्य नहीं