नागौर न्यूज़: नागौर जिले के सरासनी गांव की सरहद पर पिछले 137 दिनों से JSW सीमेंट कंपनी की कथित मनमर्जी के खिलाफ धरना दे रहे किसानों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया।
इस कार्रवाई में कई किसानों को चोटें आईं। किसानों का कहना है कि वे लोकतांत्रिक तरीके से अपनी मांगें जिला प्रशासन के समक्ष रख चुके हैं, लेकिन समाधान के बजाय पुलिस बल के माध्यम से उनका दमन किया गया।
हनुमान बेनीवाल का बड़ा आरोप
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के प्रमुख और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने सोशल मीडिया पर इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए आरोप लगाया कि पुलिस और प्रशासन ने सत्ता में बैठे कुछ दलाल प्रवृत्ति के नेताओं के साथ मिलकर एक निजी कंपनी के हित में यह कार्रवाई की।
राजस्थान न्यूज़: विधानसभा का बजट सत्र 31 जनवरी से होगा शुरू
बेनीवाल ने दावा किया कि विश्वसनीय सूत्रों से जानकारी मिली है कि नागौर के जिला पुलिस अधीक्षक और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने दलाली प्रवृति के नेताओं से मिलकर JSW कंपनी से एक करोड़ रुपए लेकर किसानों का धरना समाप्त कराने का ठेका लिया है।
उन्होंने लिखा कि पुलिस और प्रशासन का दायित्व होता है कि वे आंदोलनकारियों से वार्ता कर समाधान निकालें, लेकिन यहां अधिकारी निजी कंपनियों के समर्थन में काम कर रहे हैं।
राजस्थान न्यूज़: कोटा में साल 2025 का पहला सुसाइड, JEE स्टूडेंट फंदे से लटका मिला
किसानों की मांग
सरासनी और हरिमा गांव के किसानों का कहना है कि भूमि अधिग्रहण से पहले ही JSW सीमेंट कंपनी ब्लास्टिंग कर रही है, जिससे जान-माल को गंभीर खतरे की आशंका है। किसानों का यह भी आरोप है कि लाइमस्टोन खनन के लिए भूमि मुआवजे की राशि में कंपनी भेदभाव कर रही है।
किसानों ने मांग की है कि खनन कार्य शुरू होने तक उन्हें अपनी जमीन पर खेती करने की अनुमति दी जाए। इसके साथ ही, उनके खिलाफ दर्ज किए गए मुकदमे भी वापस लिए जाएं।
किसानों के समर्थन में आरएलपी का आंदोलन
हनुमान बेनीवाल ने घोषणा की कि वे जल्द ही राजस्थान पहुंचकर नागौर में आंदोलनरत किसानों के साथ बैठक करेंगे और उनकी मांगें पूरी नहीं होने तक इस आंदोलन को आगे बढ़ाने की योजना बनाएंगे। उन्होंने RLP कार्यकर्ताओं से भी अपील की कि वे JSW कंपनी के खिलाफ बड़े आंदोलन की तैयारी करें।
बेनीवाल ने मुख्यमंत्री भजनलाल से इस मामले में दखल देने और लाठीचार्ज के दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।
राजस्थान न्यूज़: अजमेर और सीकर रोड पर बनेगा अंडरपास, जयपुर में BRTS को हटाने की प्रक्रिया