राजस्थान न्यूज़: पति-पत्नी की गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपी मोनू पंडित ने पहले से ही योजना बना रखी थी कि अगर आशा मीणा उससे बात नहीं करगी तो वह उसके पति राजाराम को मार देगा। यह सब उसने आपने दोस्त से कॉल पर बात करने के दौरान कहा था।
राजस्थान न्यूज़: प्रेम-प्रसंग में पति-पत्नी की हत्या, आरोपी फरार
पुलिस ने मोनू को डबल मर्डर के जुर्म में 25 जनवरी को दौसा के महुवा में बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद कई खुलासे हुए, जिनमें यह पता चला कि आरोपी अपनी पत्नी के गहने बेचकर पिस्तौल लाया था। वह आगरा, उत्तर प्रदेश का रहने वाला था, लेकिन जयपुर के जोतडावाला गांव में एक एक्सपोर्ट गारमेंट कंपनी में काम करता था। उसकी पत्नी और तीन बच्चे भी इसी इलाके में रहते हैं।
कंपनी में काम करते समय हुआ था प्रेम
मोनू का नाजायज रिश्ता आशा के साथ फैक्ट्री में काम के दौरान बना, जहां दोनों ने एक-दूसरे से नजदीकियां बढ़ाईं। मोनू ने आशा को करीब 6 महीने पहले एक मोबाइल भी दिया था, जिससे वह अपने पति से छुपकर मोनू से बातें किया करती थी। लेकिन उसे यह नहीं पता था कि इस रिश्ते का अंत उसकी और उसके पति की मौत के साथ होगा।
राजस्थान न्यूज़: प्रेम-प्रसंग में पति-पत्नी की हत्या, आरोपी फरार
आरोपी मोनू से पुलिस की पूछताछ जारी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
क्या है मामला
मृतक राजाराम (26) और उसकी पत्नी आशा मीणा (25) सांगानेर के शांति विहार में रहते थे। राजाराम सोलर लाइट इंस्टॉलेशन का काम करता था, जबकि आशा और राजाराम का छोटा भाई आशाराम कुर्ती फैक्ट्री में काम करते थे….पूरी खबर पढ़ें