राजस्थान न्यूज़: जोधपुर स्थित उत्कर्ष कोचिंग समूह पर आयकर विभाग की छानबीन तीसरे दिन भी जारी रही।
शनिवार (4 जनवरी) को चली कार्रवाई में करोड़ों रुपए की अघोषित संपत्तियों और निवेशों की जानकारी सामने आई है।
राजस्थान न्यूज़: 3 साल की बच्ची की इंजेक्शन लगाने से मौत, डॉक्टर व कंपाउंडर पर FIR
800 करोड़ की डील में टैक्स चोरी का संदेह
जानकारी के मुताबिक आयकर विभाग को उत्कर्ष कोचिंग और फिजिक्सवाला के बीच हुई लगभग 800 करोड़ की डील में टैक्स चोरी के संकेत मिले थे। इस डील से जुड़े दस्तावेज और कई अन्य सबूत जांच के दौरान अधिकारियों के हाथ लगे हैं।
राजस्थान न्यूज़: जगदीप सिंह महीने में ₹48 करोड़ कमाने वाले एम्पलाई, सोशल मीडिया पर हो रहे वायरल
निर्मल गहलोत के घर से मिली नकदी और जेवरात
उत्कर्ष कोचिंग के संचालक निर्मल गहलोत के घर पर छापेमारी के दौरान लगभग साढ़े चार किलो सोने के आभूषण और 15 लाख रुपये नकद बरामद किए गए। इसके अलावा, कई महंगे निवेश और एनजीओ को दी गई फंडिंग से जुड़ी अहम जानकारी भी सामने आई है।
एनजीओ के जरिए प्रॉपर्टी में निवेश का मामला
सूत्रों के अनुसार, कोचिंग समूह ने एनजीओ को भारी मात्रा में फंडिंग की, जिसे बाद में प्रॉपर्टी में निवेश किया गया। करोड़ों के लेनदेन के डिजिटल और फिजिकल रिकॉर्ड आयकर विभाग के कब्जे में हैं। विभाग ने समूह के डेटा सर्वर और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को भी खंगालना शुरू कर दिया है।
फीस और स्टूडेंट डेटा में गड़बड़ियां
आयकर विभाग ने यह भी पाया कि कोचिंग संस्थान ने बड़ी संख्या में छात्रों से नकद फीस ली, लेकिन इसका कोई रिकॉर्ड प्रस्तुत नहीं किया। साथ ही, छात्रों की संख्या और ऑनलाइन-ऑफलाइन कक्षाओं की जानकारी में भी गड़बड़ी के संकेत मिले हैं।
छापेमारी जारी, जांच में और खुलासे की उम्मीद
जोधपुर के अलावा जयपुर, प्रयागराज और इंदौर में भी उत्कर्ष से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी की गई। कुछ स्थानों पर जांच देर रात तक समाप्त होने की संभावना है, लेकिन मुख्यालय और संचालक के घर पर कार्रवाई अगले कुछ दिनों तक जारी रह सकती है।
राजस्थान न्यूज़: उदयपुर में ट्रेलर और टेंपो की टक्कर में 6 की मौत, 4 घायल