Big breaking.
राजस्थान न्यूज़: उदयपुर के गोगुंदा-पिंडवाड़ा नेशनल हाईवे (एनएच-27) पर शुक्रवार दोपहर भीषण सड़क हादसा हुआ।
जिसमें छह लोगों की जान चली गई और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा बेकरिया थाना क्षेत्र में हुआ, जहां एक ट्रेलर के ब्रेक फेल होने से वह एक टेंपो से टकरा गया।
राजस्थान न्यूज़: महिला ने अस्पताल के बाहर बच्चे को दिया जन्म, चिकित्सा कर्मियों ने नहीं किया इलाज
घटनास्थल पर ही 4 की मौत
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रेलर अचानक अनियंत्रित होकर टेंपो से भिड़ गया। इस हादसे में चार लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दो अन्य ने अस्पताल ले जाते समय अपनी जान गंवा दी।
ड्राइवर फरार, घायलों को उदयपुर रेफर
हादसे के बाद ट्रेलर का चालक घटनास्थल से भाग निकला। मृतकों के शव देवली अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं। वहीं, गंभीर रूप से घायल चार लोगों को बेहतर इलाज के लिए उदयपुर रेफर किया गया है।