राजस्थान न्यूज़: प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में लॉरेंस गैंग की ओर से व्यापारियों को लगातार धमकियाँ मिल रही हैं। पुलिस स्थानीय अपराधियों को पकड़कर कार्रवाई पूरी कर देती है। लेकिन मुख्य सरगना रोहित गोदारा जो अब भी फरार है, के खिलाफ कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा सका है।
राजस्थान न्यूज़: नाबालिग से रेप के दोषी आसाराम को जमानत
जयपुर, अजमेर, किशनगढ़, और कुचामन सिटी के व्यापारियों को इसी गैंग से धमकियाँ मिली थी। और कार्यवाही भी हुई, लेकिन लॉरेंस गैंग को कुछ फर्क नहीं पड़ा अब भी धमकियों का सिलसिला जारी है।
क्या है मामला:
श्रीगंगानगर जिले के श्रीबिजयनगर में एक कॉटन व्यापारी से लॉरेंस गैंग ने 5 करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की है। यह धमकी गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम पर दी गई। व्यापारी के बेटे को भी वॉट्सऐप कॉल के जरिए धमकाया गया। इस मामले में सोमवार रात को श्रीबिजयनगर पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई, हालांकि पुलिस ने अभी तक व्यापारी का नाम सार्वजनिक नहीं किया है।
राजस्थान न्यूज़: हाईकोर्ट ने कहा- खनन क्षेत्र की जमीन को कृषि भूमि नहीं माना जा सकता
सूत्रों के मुताबिक – श्रीबिजयनगर के व्यापारी को सोमवार रात वॉट्सऐप कॉल के माध्यम से धमकी दी गई, जिसमें कॉल करने वाले ने खुद को रोहित गोदारा का आदमी बताया और व्यापारी से 5 करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की। व्यापारी ने तुरंत ही पुलिस को जानकारी दी और मामले की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। व्यापारी की फैक्ट्री श्रीबिजयनगर के अनूपगढ़ मार्ग पर स्थित है। इसके बाद व्यापारी के घर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है।
इसके अलावा व्यापारी के बेटे को भी वॉट्सऐप कॉल के जरिए फिरौती की मांग की गई। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है।
राजस्थान न्यूज़: असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए अब UGC NET अनिवार्य नहीं