राजस्थान न्यूज़: भजनलाल सरकार द्वारा राजस्थान में 9 जिले और तीन संभाग हटाने के फैसले के बाद राज्य में जोरदार विरोध प्रदर्शन हो रहा है।
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सरकार के खिलाफ आंदोलन करने की चेतावनी दी और इस मुद्दे पर गंभीर आरोप लगाए।
राजस्थान न्यूज़: सीएम भजनलाल पर भारी पड़ा नए जिले हटाने का फैसला, BJP नेता बने विरोधी
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के 26 दिसंबर को निधन के बाद कांग्रेस के नेताओं ने 3 जनवरी तक अपने सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए थे।
डोटासरा का बीजेपी पर पलटवार
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सरकार के इस फैसले पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने समिति की सिफारिश के आधार पर नए जिले हटाए हैं, तो हमारी समिति ने भी नए जिलों का गठन सही मापदंडों के आधार पर ही किया था। सरकार अपने मापदंड बताए, और हम अपने मापदंड बताएंगे।
राजस्थान न्यूज़: जिलों और संभागों के पुनर्गठन का निर्णय, अधिसूचना जारी
2 साल पहले इस मुद्दे पर क्यों निर्णय नहीं आया
डोटासरा ने सरकार के फैसले को गलत समय पर लिया गया निर्णय करार दिया। उन्होंने कहा कि 1 जनवरी से जनगणना के चलते जिलों की सीमाएं बदलने पर रोक थी। ऐसे में सरकार ने यह फैसला अवकाश के दौरान लिया, ताकि इसे न्यायालय में चुनौती न दी जा सके। 2 साल तक इस मुद्दे पर कोई चर्चा नहीं हुई और अब अचानक इतना बड़ा फैसला क्यों लिया गया?
भाजपा ने कार्यकर्ता से करवाया जिलों को रद्द
गोविंद सिंह डोटासरा ने सरकार पर आरोप लगाया कि बीजेपी के कार्यकर्ता से कमेटी की अध्यक्षता करवा कर जिलों को खत्म कर दिया गया। उन्होंने बताया कि रिटायर्ड आईएएस अधिकारी ललित के. पंवार बीजेपी का कार्यकर्ता है।
राजस्थान न्यूज़: देशभर में उत्कर्ष कोचिंग सेंटर्स पर आयकर विभाग का छापा
डोटासरा ने दी आंदोलन की चेतावनी
डोटासरा ने चेतावनी दी कि यदि सरकार जनता की भावनाओं को ठेस पहुंचाएगी, तो कांग्रेस जनता के हितों की रक्षा के लिए सड़क से लेकर सदन तक खड़ी रहेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस ‘पर्ची सरकार’ के खिलाफ आंदोलन करेगी, जब तक सरकार इस मुद्दे पर झुक नहीं जाती।
रिटायर्ड आईएएस की अध्यक्षता में बनी कमेटी
रिटायर्ड आईएएस की अध्यक्षता में बनी समिति
नए जिलों की समीक्षा के लिए रिटायर्ड आईएएस अधिकारी ललित के. पंवार की अध्यक्षता में एक समिति बनाई गई थी। समिति की सिफारिश पर ही सरकार ने 9 जिले और तीन संभाग हटाने का निर्णय लिया।
राजस्थान न्यूज़: भारत में कल से दिखेगी तारों की बारिश, अद्भुत नज़ारा