राजस्थान न्यूज़: सीकर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा नीमकाथाना जिला और सीकर संभाग समाप्त किए जाने के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया गया।
राजस्थान न्यूज़: चीन में नया वायरस HMPV: कोविड जैसे लक्षण, बच्चों पर खतरा
विरोध के चलते बाजार बंद करवाने का प्रयास किया गया। लेकिन कई व्यापारी अपनी रोजी-रोटी की मजबूरी के कारण दुकान बंद नहीं करना चाहते थे।
इसी वजह से शनिवार को नवलगढ़ रोड पर एक रेस्टोरेंट मालिक और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई की नौबत आ गई।
राजस्थान न्यूज़: उदयपुर में ट्रेलर और टेंपो की टक्कर में 6 की मौत, 4 घायल
व्यापार संगठनों का समर्थन
हालांकि सीकर के व्यापारिक संगठनों ने इस विरोध प्रदर्शन का समर्थन करते हुए बाजार बंद रखा। टैक्सी यूनियन ने भी इस बंद का समर्थन किया। इसके बावजूद अस्पताल, मेडिकल शॉप, पेट्रोल पंप और गैस एजेंसियों को इस बंद से अलग रखा गया ताकि नागरिकों को इमरजेंसी सेवाओं में परेशानी न हो।
राजस्थान न्यूज़: महिला ने अस्पताल के बाहर बच्चे को दिया जन्म, चिकित्सा कर्मियों ने नहीं किया इलाज
राजस्थान न्यूज़: डोटासरा की मौजूदगी में किया गया बाजार बंद का आह्वान
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने गुरुवार को सीकर के प्रधानजी का जाव में आयोजित इंडिया गठबंधन सभा में 4 जनवरी को बाजार बंद का ऐलान किया था। उनके नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया गया।
विरोध प्रदर्शन में गर्म माहौल
शनिवार को जाट बाजार और कल्याण सर्किल पर विरोध प्रदर्शन के दौरान कई संगठनों ने हिस्सा लिया। इस दौरान केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी हुई। माहौल गर्म होता देख पुलिस बल तैनात किया गया।
राजस्थान न्यूज़: अधिवक्ता संघ का सख्त रुख
अधिवक्ता संघ सीकर के अध्यक्ष भागीरथ जाखड़ ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक सीकर को वापस संभाग और नीमकाथाना को फिर से नया जिला नहीं बनाया जाता, आंदोलन जारी रहेगा।
राजस्थान न्यूज़: मां ने ली जुड़वा बच्चों की जान, फिर खाया जहर