राजस्थान न्यूज़: आवारा कुत्तों ने बच्ची पर किया हमला हाथ, पैर के साथ पेट फाड़ दिया। परिजन खेत पहुंचे तो शव की हालत देख कांप उठे। यह घटना खैरथल-तिजारा के गांव किरवारी की है।
राजस्थान न्यूज़: मां ने ली जुड़वा बच्चों की जान, फिर खाया जहर
परिजनों ने बताया कि बुधवार दोपहर 2 बजे के करीब इकराना पुत्री साहुन खान सहेलियों के साथ अपने दादा सरदार खान के खेत में कुएं के पास खेल रही थी, दादा भी उनके साथ थे। कुछ समय बाद बाजार में काम के लिए चले गए। और बच्चियां भी खेलकर घर की तरफ लौट रही थी। उसी दौरान 5-6 कुतों ने उन पर हमला कर दिया, बाकि बच्चियां वहां से भाग गई। लेकिन इकराना खेत में कीचड़ पर फिसलकर गिर गई। तभी सारे कुत्ते मासूम पर टूट पड़े, घसीटकर दूर सरसों की क्यारी में ले जाकर नोच नोचकर मार दिया।
राजस्थान न्यूज़: साल के पहले दिन जानें सोने और चांदी का भाव
कुत्तों से बचकर भागी हुई बच्चियां पास ही खेत में काम कर रहे कृष्ण यादव और बलराम यादव को सारी घटना बताई। जिस पर दोनों अपने साथ खेत में काम आने वाले औजार लेकर कुत्तों को भगाने गए और बच्ची को ट्रैक्टर में लेकर सेटेलाइट हॉस्पिटल खैरथल पहुँचाया। लेकिन बच्ची इतनी तकलीफ में थी, कि उसने रस्ते में ही दम तोड़ दिया। डॉक्टर ने बताया की बच्ची के शारीर पर 50 से ज्यादा घाव थे।
इस घटना के बाद से ही पिता साहुन खान सदमे में हैं। जो ना कुछ बोल रहे ना ही खा रहे। पड़ोसियों का भी कहना है कि पहले तो ये कुत्ते आवारा जीवों पर हमला करते थे, अब आदमखोर बन गए हैं।
राजस्थान न्यूज़: भारत में कल से दिखेगी तारों की बारिश, अद्भुत नज़ारा
नगरपरिषद आयुक्त जगदीश खीचड़ कहा कि क्षेत्र में आवारा कुत्तों की शिकायत मिली है। जिसके तहत उनके वैक्सीनेशन और बधीयाकरण के सारे इंतजाम किए जा चुके है।