राजस्थान न्यूज़: प्रदेश में 76वें गणतंत्र दिवस का जश्न पूरे उत्साह और देशभक्ति के रंग में मनाया गया। राज्यभर में प्रमुख स्थानों पर ध्वजारोहण कर शहीदों को नमन किया गया।
राजस्थान में प्रमुख जगहों पर गणतंत्र दिवस मनाया गया-
उदयपुर: गांधी ग्राउंड में राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने किया ध्वजारोहण
उदयपुर में राज्यस्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन गांधी ग्राउंड में हुआ। राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। उन्होंने रिफाइनरी प्रोजेक्ट और लाडो प्रोत्साहन योजना सहित सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सर्किट हाउस में झंडारोहण किया।
नागौर: महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री मंजू बाघमार ने फहराया तिरंगा
नागौर में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन जिला स्टेडियम में हुआ। महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री डॉ. मंजू बाघमार ने झंडारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी ली। सांस्कृतिक कार्यक्रम और झांकियां कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहीं।
राजस्थान न्यूज़: प्रेम-प्रसंग में पति-पत्नी की हत्या, आरोपी फरार
अजमेर: जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत ने की परेड की सलामी
अजमेर में पुलिस लाइन में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित हुआ। जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीतों पर नृत्य और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं। स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित किया गया। मंत्री रावत ने संविधान की महत्ता और राज्य के विकास कार्यों पर प्रकाश डाला।
राजस्थान न्यूज़: रुपए नहीं देने पर नीट स्टूडेंट से मारपीट
सीकर: गणतंत्र दिवस पर यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने किया ध्वजारोहण
सीकर में 76वें गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह का आयोजन जिला खेल स्टेडियम में किया गया। यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने सुबह 9:05 बजे ध्वजारोहण किया।
इससे पहले शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में परेड का निरीक्षण, मार्च पास्ट और सलामी दी गई। एडीएम रतन कुमार ने महामहिम राज्यपाल का संदेश पढ़ा। वीरांगनाओं और स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित करते हुए 70 लोगों को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार प्रदान किए गए।
राजस्थान न्यूज़: बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बूड़िया पर रेप केस
जयपुर: डिप्टी सीएम ने किया झंडारोहण
आज 76वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर जयपुर की बड़ी चौपड़ पर उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान आमजन और भाजपा परिवार के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, जयपुर सांसद मंजू शर्मा, विधायकगण, भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। दीया कुमारी ने अमर जवान ज्योति शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर देश के अमर शहीदों को नमन किया और संविधान की महत्ता पर बल देते हुए सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं।
कोटा: शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने किया ध्वजारोहण
कोटा के महाराव उम्मेद सिंह स्टेडियम में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण किया। पुलिस, होम गार्ड और एनसीसी की टुकड़ियों ने परेड में भाग लिया। समारोह में 94 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। शहर में विभिन्न स्थानों पर तिरंगा यात्रा और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।
जोधपुर: संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने किया झंडारोहण
जोधपुर के उम्मेद स्टेडियम में गणतंत्र दिवस का भव्य आयोजन किया गया। संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने झंडारोहण कर परेड की सलामी ली। बीएसएफ और पुलिस बैंड की प्रस्तुति कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रही। उल्लेखनीय कार्य करने वाले 40 लोगों को सम्मानित किया गया।